नई दिल्ली: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के खिताबी मुकाबले में उत्तर प्रदेश के 23 वर्षीय बल्लेबाज माधव कौशिक ने इतिहास रच दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उत्तर प्रदेश के लिए कौशिक ने पहली और आखिरी गेंद खेली और वो 156 गेंद में 158 रन बनाकर नाबाद रहे.


इस पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के जड़े. कौशिक की शानदार शतकीय पारी की बदौलत उत्तर प्रदेश ने दिल्ली के सामने 50 ओवर में4 विकेट पर 312 रन का स्कोर खड़ा किया. 

लिस्ट ए फाइनल में खेली सबसे बड़ी पारी 
इस मैच से पहले केवल 5 मैच में 85 रन बनाने वाले माधव कौशिक ने अपने लिस्ट ए करियर का पहला शतक जड़ा. इसके साथ ही उनकी ये पारी विजय हजारे ट्रॉफी के साथ-साथ भारत के घरेलू क्रिकेट की रिकॉर्ड बुक्स में भी दर्ज हो गई.


माधव कौशक 158* रन की पारी के साथ लिस्ट ए क्रिकेट के खिताबी मुकाबले में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड तमिनलाडु के मुरली विजय के नाम दर्ज था.


मुरली विजय ने साल 2012 में चैलेंजर ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया-बी के लिए इंडिया-ए के खिलाफ खेली थी. उनका ये रिकॉर्ड करियर का महज छठा लिस्ट ए मैच खेल रहे माधव कौशिक ने तोड़ दिया है. 



विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी माधव कौशिक ने अपने नाम कर लिया है. ये रिकॉर्ड साझा रूप से मयंक अग्रवाल और अभिनव मुकुंद के नाम दर्ज था. कौशिक विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में 150 रन से ज्यादा की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. 



शुरुआती 23 गेंद में नहीं खोल पाए थे खाता 
उत्तर प्रदेश के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे माधव कौशिक को अपना खाता खोलने के लिए 24 गेंद का सामना करना पड़ा. अपनी इस रिकॉर्ड तोड़ पारी की शुरुआती 23 गेंद पर कौशिक एक भी रन नहीं बना सके.


लेकिन इसके बाद उन्होंने अगली 52 गेंद पर 50 रन बनाए और 75 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. जैसे जैसे उनकी पारी बड़ी होती गई उनके रन बनाने की गति में भी तेजी आ गई.


उन्होंने 125 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना शतक भी पूरा कर लिया. ये घरेलू क्रिकेट में किसी भी फॉर्मेट में उनका पहला शतक था. 


ऐसा है अबतक का रिकॉर्ड 
3 जनवरी 1998 को दिल्ली में जन्मे माधव कौशिक ने साल 2018 में गोवा के खिलाफ उत्तर प्रदेश के लिए रणजी डेब्यू किया था.


अब तक खेले 9 प्रथम श्रेणी मैच की 14 पारियों में उन्होंने 29.16 की औसत से 350 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन था.


विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में उन्हें फाइनल से पहले दो मैच खेलने का मौका मिला था जिसमें वो दिल्ली के खिलाफ 16 और गुजरात के खिलाफ 15 रन बना सके थे.


ऐसे में कप्तान ने खिताबी मुकाबले में उनपर भरोसा जताया और माधव ने इतिहास रच दिया. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.