नई दिल्ली: CWG 2022 Ajay Singh Weightlifter: स्नैच में कम भार उठाने और क्लीन एवं जर्क में गलती का खामियाजा अजय सिंह (81 किग्रा) को सोमवार को यहां उठाना पड़ा जब यह भारोत्तोलक पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा लेते हुए मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महज एक किलो वजन ने छीन लिया मेडल


25 साल के अजय पुरुषों की 81 किग्रा स्पर्धा में कुल 319 किग्रा (143 किग्रा और 176 किग्रा) वजन उठाकर चौथे स्थान पर रहे. घरेलू दर्शकों को इंग्लैंड के क्रिस मरे ने निराश नहीं किया और कुल 325 किग्रा (144 किग्रा और 181 किग्रा) वजन उठाकर राष्ट्रमंडल खेलों के नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता. ऑस्ट्रेलिया के काइल ब्रूस ने कुल 323 किग्रा (143 किग्रा और 180 किग्रा) वजन उठाकर रजत पदक जीता जबकि कनाडा के निकोलस वाचोन ने 320 किग्रा (140 किग्रा और 180 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया. 


अजय की शुरुआत धीमी रही. उन्हें शुरूआती स्नैच प्रयास में संतुलन हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. भारतीय भारोत्तोलक बोर्ड खत्म होने से कुछ ही पहले रुक गया और तीन में से एक जज ने लाल बत्ती जला दी लेकिन 137 किग्रा के उनके प्रयास को अंततः वैध माना गया. अजय ने दूसरे प्रयास में 140 किग्रा और फिर 143 किग्रा वजन उठाया जिससे वह स्नैच वर्ग समाप्त होने के बाद ब्रूस के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर थे. 


अजय ने उठाया कुल 319 किलो भार


स्नैच में उनका तीसरा प्रयास हालांकि उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और राष्ट्रीय रिकॉर्ड से चार किलोग्राम कम था. क्लीन एवं जर्क में अजय ने 172 किग्रा के साथ शुरुआत की और फथ्र चार किग्रा वजन उठाकर 176 किग्रा वजन उठाया. उन्हें दूसरे प्रयास को सफल बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. अजय, ब्रूस, मरे और वाचोन के बीच शीर्ष तीन स्थान के लिए चौतरफा लड़ाई थी. अंत में स्नैच में कम वजन उठाने और क्लीन एवं जर्क में अंतिम प्रयास में 180 किग्रा का असफल प्रयास अजय को महंगा पड़ा और वह पोडियम पर जगह बनाने से चूक गए. 


आपको बता दें कि अजय सिंह इससे पहले कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2019 और 2021 में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं, जबकि कॉमनवेल्थ जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 2015, 2016 में गोल्ड, जबकि 2017 में सिल्वर मेडल जीते थे.


ये भी पढ़ें- CWG 2022: संकेत सरगर को केंद्र सरकार से मिली बड़ी राहत, ब्रिटेन में ही करा सकते हैं इलाज



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.