नई दिल्लीः Ind vs Aus 2nd Test, Who is Beau Webster: मिचेल मार्श की चोट की चिंताओं के बीच ऑस्ट्रेलिया ने तस्मानिया के ऑलराउंडर बो वेबस्टर को ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में शामिल किया है. वेबस्टर मध्यम तेज गेंदबाजी के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर ऑफ स्पिन भी कर लेते हैं. उन्होंने हाल ही में इंडिया ए के खिलाफ सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ए के लिए खेलते हुए प्रभावित किया था.


इंडिया ए के खिलाफ किया था प्रभावित


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा उन्होंने हालिया शेफील्ड शील्ड मैच में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ 61 और 49 का स्कोर बनाने के साथ-साथ पांच विकेट भी लिए. वह ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ स्लिप फील्डर्स में से भी एक हैं.


इंडिया ए के खिलाफ दो मैचों की चार पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए उन्होंने 145 रन बनाने के साथ-साथ 19.57 की औसत से सात विकेट भी लिए थे. पिछले दो साल के प्रथम श्रेणी मैचों की बात की जाए तो उनका बल्लेबाजी औसत 53.23 और गेंदबाजी औसत 31.71 का रहा है.


मिचेल मार्श की फिटनेस पर संदेह


इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच और चयनकर्ता एंड्र्यू मैक्डोनाल्ड ने एडिलेड टेस्ट के लिए बिना किसी बदलाव की टीम घोषणा करते हुए यह भी सूचित किया था कि ऑलराउंडर मिचेल मार्श की फिटनेस पर थोड़ा संदेह है. मार्श के फिटनेस के बारे में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भी चिंता जताई थी.


हालांकि 13-सदस्यीय टीम में जोश इंगलिस के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज हैं, लेकिन अपनी ऑलराउंड क्षमताओं के कारण वेबस्टर टेस्ट डेब्यू के दावेदार बन गए हैं.


दूसरा टेस्ट एडिलेड में 6 दिसंबर से शुरू होगा. पर्थ टेस्ट जीतकर भारतीय टीम ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.


एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नेथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और बो वेबस्टर.


यह भी पढ़िएः कौन है ये धाकड़ खिलाड़ी, जो रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस के लिए करेगा ओपनिंग, 15 करोड़ के ईशान के बदले सिर्फ 1 करोड़ में मिला


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.