World's Richest Cricketer: भारत का सबसे प्रिय खेल क्रिकेट न केवल राष्ट्रीय गौरव का मुद्दा है, बल्कि अपार वित्तीय सफलता का मार्ग भी है. सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी देश के सबसे बड़े ब्रांड बन गए हैं और उन्हें अपनी पीढ़ी के कुछ सबसे महान क्रिकेटरों में से एक माना जाता है. हालांकि, वे दुनिया या देश के सबसे अमीर नहीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आर्यमन बिड़ला इन क्रिकेट दिग्गजों से कहीं आगे हैं, जिनकी कुल संपत्ति 70,000 करोड़ रुपये है (हालांकि उनकी कुल संपत्ति सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है, लेकिन ऐसा अनुमान है). आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला के बेटे आर्यमन भारत के सबसे प्रमुख औद्योगिक परिवारों में से एक से आते हैं.



हालांकि अब आर्यमन एक सफल उद्यमी हैं, लेकिन उनकी यात्रा क्रिकेट के मैदान से शुरू हुई. उन्होंने 2017-18 सत्र में मध्य प्रदेश के लिए रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और 2018 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 30 लाख रुपये में खरीदे जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स में शामिल हो गए.


ESPNcricinfo के अनुसार, आर्यमन ने नौ प्रथम श्रेणी मैच खेले, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक के साथ 414 रन बनाए. लिस्ट ए क्रिकेट में, उन्होंने चार मैच खेले, जिसमें उन्होंने 36 रन बनाए. एक आशाजनक शुरुआत के बावजूद, आर्यमन ने व्यक्तिगत कारणों से 2019 में पेशेवर क्रिकेट से दूरी बना ली. हालांकि उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के साथ दो सीजन बिताए, लेकिन उन्होंने आईपीएल में डेब्यू नहीं किया और अंततः फ्रैंचाइजी द्वारा रिलीज कर दिया गया.



ESPNcricinfo से बात करते हुए बिड़ला ने कहा था कि उन्हें तब अच्छा लगा जब लोग उन्हें उनके सरनेम से नहीं बल्कि उनके खेल से पहचानने लगे. बिड़ला ने RR के साथ दो सीजन बिताए लेकिन कभी भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए. आखिरकार उसी साल नवंबर में फ्रैंचाइज ने उन्हें रिलीज कर दिया. दिसंबर 2019 में, बिड़ला ने 'क्रिकेट से अनिश्चितकालीन विश्राम' की घोषणा की और फिर कभी खेल में वापस नहीं लौटे.


9 जुलाई 1997 को जन्मे आर्यमन ने बाद में पारिवारिक व्यवसाय में कदम रखा और अपनी बहन अनन्या बिड़ला के साथ मिलकर बिसनेस में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं.


सचिन, धोनी, कोहली की नेट वर्थ
नवंबर 2024 तक, तेंदुलकर की कुल संपत्ति 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर (14392996535) है, उसके बाद धोनी की 111 मिलियन अमेरिकी डॉलर (9398869500) और कोहली की 92 मिलियन अमेरिकी डॉलर (7790001872) है.


ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती, डॉक्टरों ने कही ये बात


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.