क्या IPL 2023 में वापस लौटेंगे बेन स्टोक्स, जवाब सुन टूट जायेगा फैन्स का दिल
Ben Stokes Phoenix from the Ashes: दुनिया भर में बढ़ती टी20 लीग के कारण भले ही कुछ शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स की प्राथमिकताएं बदली हों लेकिन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने साफ किया है कि वो आज भी लीग क्रिकेट से ऊपर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को रखते हैं.
Ben Stokes Phoenix from the Ashes: दुनिया भर में बढ़ती टी20 लीग के कारण भले ही कुछ शीर्ष अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स की प्राथमिकताएं बदली हों लेकिन इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने साफ किया है कि वो आज भी लीग क्रिकेट से ऊपर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को रखते हैं. इतना ही नहीं अगर उनके सामने देश और लीग में से किसी एक को चुनना होगा तो वो हमेशा देश को ही चुनेंगे. इसी फेहरिस्त में जब उनसे साल 2023 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भाग लेने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के नेशनल शेड्यूल पर निर्भर होगा.
उल्लेखनीय है कि बेन स्टोक्स आईपीएल 2021 के शुरुआती मैच में चोटिल होकर वापस लौट गये थे, जिसके बाद 2022 के सीजन में वो रिकवरी के नाम पर नहीं शामिल हुए. वहीं अब उनके इस बयान से फैन्स का दिल जरूर टूटेगा क्योंकि इस खिलाड़ी का अगले सीजन भी खेलना तय नजर नहीं आ रहा है.
टेस्ट क्रिकेट को ही दूंगा तरजीह
दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक बेन स्टोक्स ने पिछले महीने ही वनडे प्रारूप की क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब वो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलने पर ही ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं. स्टोक्स ने अपनी डॉक्यूमेंट्री सीरीज ‘बेन स्टोक्स: फीनिक्स फ्रॉम द एशेज’ को जारी किए जाने के अवसर पर इसका खुलासा किया.
उन्होंने कहा, ‘ यह कार्यक्रम से जुड़ा मसला है. हमें देखना होगा कि आगे किस तरह का कार्यक्रम है. लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सर्वोपरि है और मेरे सारे फैसले टेस्ट मैचों के कार्यक्रम पर ही निर्भर होंगे. अब मैं कप्तान हूं और ऐसा करना मेरी जिम्मेदारी है.’
इसे भी पढ़ें- 'अगर पहले ही मैच में कोहली ने किया ये काम तो बंद हो जायेगी सबकी बोलती', विराट के सपोर्ट में आये रवि शास्त्री
दुनिया का सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट है IPL
अब तक 84 टेस्ट मैचों में 5320 रन बनाने वाले और 185 विकेट हासिल करने वाले 31 वर्षीय स्टोक्स ने आईपीएल को ‘शानदार टूर्नामेंट’ करार दिया लेकिन व्यस्त कार्यक्रम से मौका मिलने पर ही वह इसमें खेलेंगे.
स्टोक्स ने कहा, ‘मैं चार साल आईपीएल में खेला हूं और जब भी मैं उसमें खेलने के लिए गया मुझे वह बहुत अच्छा लगा. आईपीएल शानदार टूर्नामेंट है, न केवल इसलिए इसमें खेलने का मौका मिलता है बल्कि इसलिए भी कि इसमें आपको दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और कोचों के साथ काम करने का अवसर भी मिलता है. इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना अद्भुत अनुभव रहा है लेकिन जैसे मैंने कहा आईपीएल के समय के कार्यक्रम पर भी गौर करना होगा. इंग्लैंड का क्रिकेटर होने के नाते हमारा कार्यक्रम काफी व्यस्त रहता है और हम साल भर खेलते रहते हैं.’
वनडे के भविष्य पर भी दिया जवाब
राजस्थान रॉयल्स ने स्टोक्स को नीलामी में लगभग 20 लाख डॉलर में खरीदा था. विश्व भर में बढ़ती टी20 लीग के कारण अब वनडे क्रिकेट की प्रासंगिकता पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं. स्टोक्स ने जब इस प्रारूप से संन्यास लिया तो यह मसला काफी चर्चा में रहा था.
वनडे के भविष्य के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में स्टोक्स ने कहा,‘ मौजूदा समय में जब दुनियाभर में बहुत ज्यादा क्रिकेट खेली जा रही है तब यह सवाल करना सही है. हो सकता है कि इसकी गाज किसी प्रारूप पर पड़े. आईसीसी (अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) इस पर गौर कर सकती है. कार्यक्रम को नए सिरे से तैयार करना या फिर प्रारूप को नया स्वरूप भी दिया जा सकता है.’
बदला जा सकता है वनडे मैचों का प्रारूप
जिस तरह से टी20 के साथ ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट भी चल रहा है ऐसे में स्टोक्स ने 40 ओवरों के वनडे का सुझाव भी दिया.
उन्होंने कहा, ‘आप इंग्लैंड में देख सकते हैं उन्होंने ‘द हंड्रेड’ के रूप में एक पूरी तरह से अलग प्रारूप तैयार किया और वह टी-20 के साथ चल रहा है. इस पर गौर किया जा सकता है. यह मेरी निजी राय है कि वह 50 ओवरों के मैच को 40 ओवरों का कर सकते हैं. क्योंकि बहुत अधिक क्रिकेट खेली जा रही है और क्या तीनों प्रारूपों को बनाए रखने के लिए यह एक तरीका हो सकता है. मुझे लगता है अगर आप (वनडे को) 50 की बजाय 40 ओवर का कर देते हैं तो यह एक समाधान हो सकता है.’
मुश्किल था संन्यास लेने का फैसला
स्टोक्स ने कहा कि वनडे से संन्यास लेना उनके लिए मुश्किल फैसला था लेकिन उन्होंने अपने करियर को लंबा खींचने के लिए यह निर्णय किया.
उन्होंने कहा, ‘यह काफी मुश्किल फैसला था लेकिन इसके साथ ही इससे मेरे लिए चीजें आसान हो गई. मैं काफी समय से इस पर विचार कर रहा था कि मुझे सीमित ओवरों के किसी एक प्रारूप को छोड़ना होगा.’
इसे भी पढ़ें- नये फॉर्मेंट और नियमों के साथ खेला जायेगा FIH प्रो लीग 2022, जारी हुआ अगले सीजन का शेड्यूल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.