'अगर पहले ही मैच में कोहली ने किया ये काम तो बंद हो जायेगी सबकी बोलती', विराट के सपोर्ट में आये रवि शास्त्री

Ravi Shastri on Virat kohli form: लंबे अर्से से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से एशिया कप 2022 में भारतीय टीम की ओर से खेलते नजर आने वाले हैं. ऐसे में फैन्स को उनके एक बार फिर से पुरानी लय दिखाने की उम्मीदें होगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Aug 24, 2022, 07:30 AM IST
  • एशिया कप में फिर लौटेंगे विराट कोहली
  • रवि शास्त्री ने बताया कैसे फॉर्म में आयेंगे विराट
'अगर पहले ही मैच में कोहली ने किया ये काम तो बंद हो जायेगी सबकी बोलती', विराट के सपोर्ट में आये रवि शास्त्री

Ravi Shastri on Virat kohli form: लंबे अर्से से खराब फॉर्म से जूझ रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर से एशिया कप 2022 में भारतीय टीम की ओर से खेलते नजर आने वाले हैं. ऐसे में फैन्स को उनके एक बार फिर से पुरानी लय दिखाने की उम्मीदें होगी. इस बीच भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली का बचाव किया है और कहा है कि जिस तरह की उनकी फिटनेस है, जीत की भूख और जुनून है उसमें आज भी कोई और उनका सानी नहीं है. वह इस जरूरी ब्रेक के बाद फॉर्म में वापसी करेगा.

100वें टी20 मैच में कोहली करेंगे सबकी बोलती बंद

उल्लेखनीय है एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को होने वाला मैच पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी होगा जिसे वो भी खास बनाना चाहेंगे. पिछले साल टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से हारने के बाद भारत का चिर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ यह पहला मैच है. शास्त्री ने अप्रैल में कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेने और जरूरी लगे तो आईपीएल भी नहीं खेलने की सलाह दी थी. 

शास्त्री ने कहा ,‘ मैने हाल ही में कोहली से बात नहीं की है लेकिन बड़े खिलाड़ी हमेशा समय पर जाग जाते हैं. एशिया कप से पहले लिया ब्रेक उसके लिये फायदेमंद होगा जिसमें उसने खुद को लेकर सोचा होगा. लोगों की याददाश्त बहुत छोटी होती है और पाकिस्तान के खिलाफ वह अर्धशतक भी बना लेगा तो लोगों की बोलती बंद हो जायेगी.’ 

पिछले 3 साल में खेले हैं तिगुने मैच

वसीम अकरम के साथ स्टार स्पोटर्स के कमेंट्री बॉक्स में ‘ शाज एंड वाज’ के साथ लौटे शास्त्री ने कहा ,‘मैने हाल ही में एक आंकड़ा देखा कि पिछले तीन साल में कोहली ने अपने समकालीन केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर या जो रूट की तुलना में तीन गुना मैच खेले हैं. वह तीनों प्रारूपों में लगातार खेल रहा था जिसका असर पड़ा होगा. इसके बावजूद उसके जैसा फिट कोई और भारतीय क्रिकेटर नहीं है. वह एक मशीन है और उसके भीतर जीत की भूख और जुनून जस की तस है. हर बड़ा खिलाड़ी खराब दौर से गुजरता है और उससे सीखता है. उसे बस एक बड़ी पारी की जरूरत है.’ 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा ,‘पिछले एक साल से सोशल मीडिया पर जिस तरह से कोहली की आलोचना हो रही है, वह बिल्कुल गैर जरूरी है. वह सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से है. फॉर्म अस्थायी होता है और ‘क्लास’ हमेशा रहता है. उम्मीद है कि वह जल्दी वापसी करेगा लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ नहीं करे.’ 

बाबर के साथ तुलना करना जल्दबाजी

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की कोहली से तुलना को जल्दबाजी करार देते हुए अकरम ने कहा ,‘यह तुलना स्वाभाविक है और हर दौर में हुई है. इंजमाम उल हक की तुलना सचिन तेंदुलकर से, गुंडप्पा विश्वनाथ की जहीर अब्बास से और जावेद मियांदाद की सुनील गावस्कर से तुलना हुई है. बाबर के पास अच्छी तकनीक है और वह तेजी से सीख रहा है. वह उस रास्ते पर है कि कोहली की तरह महान बन सकता है लेकिन उसकी तुलना अभी जल्दबाजी है.’

इसे भी पढ़ें- ICC की वनडे रैंकिंग में फिर नंबर 1 बन सकता है भारत, जिमबाब्वे पर जीत से हुआ फायदा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

ट्रेंडिंग न्यूज़