नई दिल्ली: एलेना रिबाकिना शनिवार को यहां विम्बलडन फाइनल में ओन्स जाबेर को हराकर ग्रैंडस्लैम एकल चैम्पियनशिप जीतने वाली कजाखस्तान की पहली टेनिस खिलाड़ी बन गयी. रिबाकिना ने करीब दो घंटे तक चले मैच में जाबेर को 3-6, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी.  मॉस्को में जन्मीं रिबाकिना 2018 के बाद से कजाखस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही हैं जिस देश ने उनके टेनिस करियर के लिये उन्हें वित्तीय मदद देने की पेशकश की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पर विम्बलडन के दौरान काफी चर्चा भी होती रही क्योंकि ‘ऑल इंग्लैंड क्लब’ ने यूक्रेन पर हमले के कारण रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में प्रवेश करने से प्रतिबंधित कर दिया था. यह ऑल इंग्लैंड क्लब पर 1962 के बाद पहला महिला खिताबी मैच रहा जिसमें दोनों खिलाड़ी अपने पदार्पण में मेजर फाइनल में पहुंची हों.


ऐसा करने वाली सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बनी रिबकिना 


रिबाकिना की रैंकिंग 23 है. 1975 में जब से डब्ल्यूटीए कम्प्यूटर रैंकिंग शुरू हुई है, महज एक महिला खिलाड़ी ऐसी है जिसने रिबाकिना से निचली रैंकिंग पर रहते हुए विम्बलडन खिताब जीता और वो हैं वीनस विलियमस जिन्होंने 2007 में यहां खिताब जीता था और तब उनकी रैंकिंग 31 थी. हालांकि इससे पहले वीनस नंबर एक रह चुकी थीं और ऑल इंग्लैंड क्लब में अपने करियर की पांच ट्राफियों में से तीन जीत चुकी थीं. 


रिबाकिना ने सेंटर कोर्ट पर दूसरी रैंकिंग की खिलाड़ी जाबेर की ‘स्पिन’ और ‘स्लाइस’ से पार पाने के लिये अपनी सर्विस और ताकतवर फॉरहैंड का बेहतर इस्तेमाल किया. रिबाकिना ने इस तरह 27 वर्षीय ट्यूनीशियाई खिलाड़ी जाबेर की लगातार 12 मैच जीतने की लय तोड़ दी. जाबेर की यह लय ग्रासकोर्ट पर चल रही थी. 


खिताब जीतने के बाद 23 साल की रिबाकिना ने कहा, ‘खुश हूं कि यह (मैच) खत्म हो गया. क्योंकि वास्तव में मैंने कभी भी इसकी उम्मीद नहीं की थी. आपका (जाबेर) खेल शानदार है और मुझे नहीं लगता कि इस टूर पर आपके जैसा कोई है. मैं आज इतना दौड़ी हूं कि मुझे नहीं लगता कि मुझे और फिटनेस करने की जरूरत है. ’ 


जाबेर के पास भी था इतिहास रचने का मौका


जाबेर का भी यह पहला ग्रैंडस्लैम फाइनल था. जाबेर पेशेवर युग में स्लैम एकल खिताब जीतने वाली अरब या अफ्रीका की पहली महिला बनने की कोशिश में थीं.


उन्होंने कहा, ‘वह इसकी हकदार थी. उम्मीद है कि अगली बार मैं इसकी हकदार बनूंगी. एलेना ने मेरा खिताब छीन लिया (मजाक में). लेकिन ठीक है. मुझे यह टूर्नामेंट इतना पसंद है. मैं सचमुच दुखी हूं. लेकिन यह टेनिस है. इसमें एक ही विजेता होता है. मैं खुश हूं कि मैं अपने देश की कई युवाओं को प्रोत्साहित करने की कोशिश कर रही हूं. उम्मीद करती हूं कि वे सुन रहे हैं. ’ 


सेरेना विलियम्स को हराकर जीता था फ्रेंच ओपन


 रिबाकिना ने पिछले साल फ्रेंच ओपन में सेरेना विलियम्स को हराया था. उन्हें दूसरे सेट में सर्विस ब्रेक करने का पहला मौका मिला था और जब जाबेर फॉरहैंड शॉट चूक गयी तो वह 1-0 से आगे हो गयीं. फिर अपने अगले दो सर्विस गेम से चार ब्रेक प्वाइंट बचाकर रिबाकिना ने 5-1 से बढ़त बना ली. जाबेर ने इस सत्र में महिला टूर पर तीन सेट की 13 जीत दर्ज की हैं लेकिन रिबाकिना निर्णायक सेट में काफी मजबूत बनी रहीं. उन्होंने तीसरे सेट में एक बार सर्विस तोड़कर 3-1 की बढ़त बना ली. 


जाबेर को अपनी गलतियों को कम करने का मौका ढूंढने की जरूरत थी और वह पलटवार करने के करीब भी पहुंची जब वह 2-3 से पिछड़ रही थीं. जाबेर तीन ब्रेक प्वाइंट तक पहुंची लेकिन रिबाकिना ने गेम अपने नाम कर इन तीनों ब्रेक प्वाइंट को खत्म कर दिया. अब वह 4-2 से आगे थीं. उन्होंने फिर सर्विस तोड़ी. इस तरह वह अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने से महज एक गेम दूर थीं. और अपनी सर्विस पर उन्होंने 117 मीटर प्रति घंटे की रफ्तार के ऐस से शुरूआत की. रिबाकिना को जो भी असहजता महसूस हो रही थी, वह खत्म होती दिख रही थी. जल्द ही वह स्टैंड में बैठे कोच, अपनी बहनों और अन्य से गले मिल रही थीं.


इसे भी पढ़ें- इंग्लैंड के इस बल्लेबाज को हर 14वीं गेंद पर आउट करते हैं भुवनेश्वर, जानिए हैरान करने वाले आंकड़े



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.