WIPL: महिलाओं के आईपीएल के लिए इन टीमों ने लगाई बोली, अडाणी ने खेला सबसे बड़ा दांव
महिलाओं के IPL की 5 टीमों की नीलामी हो गई है। बुधवार को बोर्ड ने नीलामी में सफलता हासिल करने वाली कंपनियों के नाम की घोषणा की।
नई दिल्लीः महिलाओं के IPL की 5 टीमों की नीलामी हो गई है. बुधवार को बोर्ड ने नीलामी में सफलता हासिल करने वाली कंपनियों के नाम की घोषणा की. इस नीलामी से बोर्ड को कुल 4669.99 करोड़ रुपए की रकम मिलेगी. सबसे ज्यादा बोली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए लगी है. इस फ्रेंचाइजी के एवज में अडाणी ग्रुप 1289 करोड़ रुपए बोर्ड को देगा.
इन टीमों पर लगी बोली
अहमदाबाद के अलावा मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और लखनऊ की फ्रेंचाइजी पर बोली लगी है. यानी यही पांच टीमें विमेंस IPL में शिरकत करेंगी. विमेंस IPL का पहला सीजन इस साल मार्च में होना है. फरवरी में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम मालिकों मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स ने 912. 99 करोड़ रुपये, 901 करोड़ रुपये और 810 करोड़ रुपये में सफल बोलियां लगाई.
जय शाह ने बताया ऐतिहासिक दिन
कैप्री ग्लोबल होल्डिंग्स ने लखनऊ टीम 757 करोड़ रुपये में खरीदी . बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया,‘‘ क्रिकेट में आज ऐतिहासिक दिन है. पहली महिला प्रीमियर लीग की टीमों की बोली ने पहली पुरुष आईपीएल 2008 के रिकॉर्ड तोड़ दिए. विजेताओं को बधाई, कुल 4669 . 99 करोड़ रुपये की बोली लगी.
इससे पहले बीसीसीआई ने लीग के मीडिया अधिकार वायकॉम 18 को 951 करोड़ रूपये में बेचे थे जिससे पांच साल तक प्रति मैच सात करोड़ नौ लाख रुपये मिलने हैं. वर्ष 2021 में जब लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगी तो आईपीएल टीम खरीदने में नाकाम रहे अडाणी समूह ने डब्ल्यूपीएल की महिला टीम खरीदकर भारतीय क्रिकेट में आधिकारिक रूप से प्रवेश किया.
ये भी पढ़ेंः दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज बने सिराज, गिल ने कोहली को पछाड़ा
ऐसे होगा मुकाबला
उद्घाटन सत्र में कुल 22 मैच खेले जाएंगे जिसमें लीग चरण में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. दूसरे और तीसरे स्थान की टीम खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए भिड़ेंगी. अगले महीने होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में हर टीम के पास 12 करोड़ रुपये होंगे और उसे कम से कम 15 खिलाड़ी और अधिकतम 18 खिलाड़ी खरीदने होंगे. एक एसोसिएट खिलाड़ी सहित पांच विदेशी खिलाड़ियों तक को अंतिम एकादश में जगह देने की स्वीकृति होगी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.