WPL Auction 2024: 9 दिसंबर को होगी 165 खिलाड़ियों की नीलामी, इन प्लेयर्स पर टिकी होंगी सबकी नजरें
WPL Auction 2024: साल 2024 में महिला प्रीमियर लीग का दूसरा एडिशन खेला जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए 9 दिसंबर को 165 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस दौरान 61 विदेशी प्लेयर्स शामिल होंगी. इस नीलामी से पहले चमारी अट्टापट्टू, एनाबेल सदरलैंड, डैनी व्याट समेत कई विदेशी प्लेयर्स चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
नई दिल्लीः WPL Auction 2024: साल 2024 में महिला प्रीमियर लीग का दूसरा एडिशन खेला जाएगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए 9 दिसंबर को 165 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. इस दौरान 61 विदेशी प्लेयर्स शामिल होंगी. इस नीलामी से पहले चमारी अट्टापट्टू, एनाबेल सदरलैंड, डैनी व्याट समेत कई विदेशी प्लेयर्स चर्चा का विषय बनी हुई हैं.
30 लाख रुपये हैं चमारी अट्टापट्टू का बेस प्राइज
दरअसल, श्रीलंका की ऑलराउंडर चमारी अट्टापट्टू का बेस प्राइज 30 लाख रुपये है. हालांकि, इसके बावजूद भी उन्हें WPL के पहले सीजन में खरीदने वाला कोई नहीं मिला था. लेकिन इस बार परिस्थितियां कुछ और हैं. साल 2023 में चमारी ने अपने शानदार फॉर्म से सभी टीमों को ये संदेश दे दिया है कि उनकी जरूरत उन्हें क्यों है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड का बेस प्राइस 40 लाख रुपये है.
WPL 2023 में खेले चार मुकाबले
WPL 2023 में उन्होंने चार मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 28 रन बनाए हैं. गुजरात जायंट्स से बाहर होने से पहले उन्होंने 10.99 की इकॉनामी के साथ तीन विकेट भी चटकाए थे. महिला एशेज से एनाबेल अपनी शानदार फॉर्म में लौटी हैं. ऐसे में सभी की नजरें इन पर टिकी हुई हैं. इंग्लैंड की ऑलराउंडर डैनी व्याट का बेस प्राइस 30 लाख रुपये है.
150 से ज्यादा टी20 खेलने वाली तीन महिलाओं में से एक
वह 150 से ज्यादा टी20 खेलने वाली कुल तीन महिलाओं में से एक हैं. WPL 2023 में डैनी को 50 लाख के बेस प्राइस पर भी कोई खरीददार नहीं मिला था. हालांकि, वे विमेंस हंड्रेड चैंपियन सदर्न ब्रेव और चार्लोट एडवर्ड्स कप विजेता सदर्न वाइपर के लिए नंबर बल्लेबाज रही हैं. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि इन्हें खरीदने वाली फ्रेंचाइजी कौन सी होगी.
ये भी पढ़ेंः अहमदाबाद समेत इन 5 पिचों पर ICC का चौंकाने वाला खुलासा, रेटिंग से फैंस हैरान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.