Wrestlers Protest: दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवानों की ओर से चल रहा पिछले 3 दिनों से विरोध प्रदर्शन आखिरकार समाप्त हो गया है. ओलंपिक और कॉमनवेल्थ जैसे अंतर्राष्ट्रीय खेलों के महाकुंभ में देश का नाम रोशन करने वाले भारतीय पहलवानों ने भारतीय कुश्ती फेडरेशन के अध्यक्ष के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया था और जांच की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर शुक्रवार शाम को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने विरोध प्रदर्शन पर बैठे खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मुलाकात के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और खिलाड़ियों ने सामूहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आगे की कार्रवाई की जानकारी दी. आइये इस पूरे प्रदर्शन को लेकर अहम बातों पर जानकारी देते हैं.


जांच के लिये बनाई जाएगी समिति


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऐलान किया कि एक जांच कमिटी का गठन किया गया है जिसमें शामिल लोगों के नामों का ऐलान कल (शनिवार) किया जाएगा. यह समिति भारतीय कुश्ती संघ और उसके अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करेगी और 4 हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट जमा करेगी. इसको लेकर पहलवान बजरंग पूनिया ने विश्वास जताया है कि जांच निष्पक्ष होगी और मांगों को सुनने के लिये केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद भी कहा.


जांच पूरी होने तक संघ के कार्यों से दूर रहेंगे बृज भूषण


अनुराग ठाकुर ने साफ किया कि वो खिलाड़ियों से लगातार संपर्क में थे और पहलवानों की ओर से कुश्ती संघ पर लगाए गये आरोपों को लेकर नोटिस भेजा जा चुका है. संघ को 72 घंटों के अंदर जवाब देना है. इतना ही नहीं लगातार 7 घंटों तक खिलााड़ियों से बात करने के बाद यह फैसला लिया गया है कि समिति की जांच पूरी होने तक कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह दैनिक कार्यों से दूर रहेंगे और वह जांच में सहयोग करेंगे. 


IOA ने भी बनाई है 7 सदस्यों की जांच समिति


गौरतलब है कि खेल मंत्रालय की ओर से बनाई गई इस समिति के अलावा भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने भी यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच के लिये सात सदस्यीय कमेटी गठित की है जिसमें दो वकीलों सहित 4 महिला और 3 पुरुष सदस्य शामिल हैं. समिति की अध्यक्षता एमसी मैरी कॉम करेंगी तो उसकी उपाध्यक्ष अलकनंदा अशोक होंगी, वहीं पर सदस्य के रूप में सहदेव यादव, डोला बनर्जी और योगेश्वर दत्त का नाम शामिल है. समिति में वकील सदस्य के रूप में श्लोक चंद्र और तलिश रे  शामिल हैं. हालांकि जांच को लेकर कोई समय-सीमा तय नहीं की गई है. 


22 जनवरी को मीडिया से बात करेंगे बृजभूषण


आपको बता दें कि इस बीच भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे प्रतीक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी है कि 22 जनवरी को होने वाली सालाना बैठक के दौरान उनके पिता लिखित रूप से अपना पक्ष रखेंगे जिसे बाद में मीडिया को भी सौंपा जाएगा. अयोध्या में होने वाली इस बैठक के बाद ही स्थिति साफ होगी.


30 पहलवानों ने दिया था धरना


उल्लेखनीय है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक समेत 30 पहलवानों ने कुश्ती महासंघ और उसके अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते तीन दिन से धरना दे रखा था. इसमें पहलवानों ने आरोप लगाया था कि WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सरेआम पहलवानों के साथ गाली गलौज करते हैं तो वहीं पर महिला पहलवानों को यौन उत्पीड़ित भी किया है. खिलाड़ी लगातार संघ को बर्खास्त कर नये सिरे से इसे बनाने की मांग कर रहे थे.


इसे भी पढ़ें- ऑनलाइन स्कैमर्स की ठगी में फंसा ICC, जामतारा स्टाइल में लूट लिये 20 करोड़ रुपये



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.