WTC Final 2023: 5 भारतीय खिलाड़ी जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद ले सकते हैं संन्यास, क्रिकेट को कहेंगे अलविदा
WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 3 मैच खेले जा चुके हैं और गुरुवार से सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा. जहां पर भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दो मैचों में जीत हासिल की है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिये उसे इस आखिरी मैच में बस हार को दरकिनार करना होगा.
WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 3 मैच खेले जा चुके हैं और गुरुवार से सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के मैदान पर खेला जाएगा. जहां पर भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दो मैचों में जीत हासिल की है और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिये उसे इस आखिरी मैच में बस हार को दरकिनार करना होगा, तो वहीं पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंदौर में खेले गये तीसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल कर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
जानें कैसे फाइनल में पहुंच सकता है भारत
अगर भारत यह मैच हार भी जाता है तो उसके फाइनल में पहुंचने की किस्मत का फैसला न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीम के बीच खेली जाने वाली सीरीज से होगा. अगर दोनों टीमों के बीच होने वाली मैच में नतीजा श्रीलंका के दोनों मैचों में जीत के अलावा कुछ भी आता है तो भारतीय टीम फाइनल में जगह बना लेगी. भारत ने पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी जगह बनाई थी और अगर वो अहमदाबाद टेस्ट जीत लेता है तो दोबारा 7 से 11 जून के बीच ओवल के मैदान पर खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल का हिस्सा बनेगा.
ये 5 खिलाड़ी ले सकते हैं फाइनल के बाद संन्यास
जहां भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल को जीत कर अपने आईसीसी खिताब के सूखे को खत्म करना चाहेगी तो वहीं पर भारतीय टीम के कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो शायद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद अपने टेस्ट करियर या फिर क्रिकेट करियर को अलविदा कहते हुए नजर आ सकते हैं. आइये एक नजर उन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर डालते हैं जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद टेस्ट करियर से संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara )
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में करियर का 100वां मैच पूरा करने वाले चेतेश्वर पुजारा इस लिस्ट में पहला नाम हैं जो टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद मैदान को अलविदा कह सकते हैं. इंदौर टेस्ट मैच में जब पूरी भारतीय टीम रन बनाने में लड़खड़ा रही थी तब पुजारा ने ही अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय टीम को बढ़त दिलाने का काम किया था. अगर भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बना लेती है तो बढ़ती उम्र और क्रिकेट का सिर्फ एक ही प्रारूप खेलने की वजह से वो टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं.
उमेश यादव (Umesh Yadav)
इस लिस्ट में दूसरा नाम उमेश यादव का है जो कि लंबे समय से भारतीय टीम के लिये सिर्फ टेस्ट प्रारूप ही खेल रहे हैं. हाल ही में अपने पिता को खोने वाला यह दिग्गज गेंदबाज भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग 11 में खेलने वाला फर्स्ट चाइस गेंदबाज भी नहीं है और साल 2020 से वो औसतन साल भर में सिर्फ 3 ही मैच खेल रहे हैं. आखिरी बार उन्होंने साल 2017 में ही भारत के लिये एक कैलेंडर ईयर में 10 टेस्ट मैच खेले थे. टीम मैनेजमेंट अब नये गेंदबाजों को तैयार करने पर ध्यान दे रही है जिसके चलते अब उमेश के लिये खिताबी जीत के साथ संन्यास लेना ही सही विकल्प नजर आएगा. उमेश यादव भारत के लिये अब तक 55 टेस्ट मैच खेलकर 168 विकेट हासिल कर चुके हैं.
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane)
भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के लिये आखिरी सीरीज जो अच्छी गुजरी थी वो थी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2020-21 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, जिसमें उन्होंने न सिर्फ शतकीय पारी खेली बल्कि अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराने वाले दूसरे भारतीय कप्तान भी बनें. रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने गाबा का अभेद किला भी भेदा लेकिन उसके बाद से ही रहाणे के बुरे दिन शुरू हो गये. इसके बाद रहाणे की बल्लेबाजी फॉर्म खराब हो गई और टीम के उपकप्तान पद से हटने के साथ ही वो टीम से भी बाहर हो गये. फिलहाल वो टीम से बाहर हैं और उनके वापस लौटने की कोई आशंका नहीं है. ऐसे में रहाणे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दूसरे फाइनल के बाद रहाणे भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.
इशांत शर्मा (Ishant Sharma)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी लंबे समय से सिर्फ टेस्ट प्रारूप में ही खेलते नजर आ रहे हैं और पिछले 3 साल से उनके साल दर साल खेलने की रफ्तार भी कम होती जा रही है. फिटनेस लगातार दिक्कत पैदा कर रही है जिसके चलते वो घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में भी पूरा टूर्नामेंट नहीं खेल पाते हैं. ऐसे में भारतीय टीम का यह तेज गेंदबाज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के बाद क्रिकेट से ही संन्यास का ऐलान कर दें.
मोहम्मद शमी (Mohammad Shami)
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले काफी समय से सीमित ओवर प्रारूप में धूम मचा रहे हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनकी लय बरकरार नहीं रही है. ऐसे में बढ़ती उम्र, फिटनेस और आगामी वनडे विश्वकप को देखते हुए मोहम्मद शमी क्रिकेट के एक प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं. जिसके लिये विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बाद दूसरा सही मौका नहीं होगा.
इसे भी पढ़ें- BGT 2023: इंदौर टेस्ट कवर करने आये पत्रकार की मौत, संदिग्ध हालत में मिली होटल में लाश
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.