7th Pay Commission: कर्मचारियों के वेतन में होने वाली है बंपर वृद्धि, इस दिन मिलेगी खुशखबरी
7th Pay Commission के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है. केंद्र सरकार जल्द ही सभी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोत्तरी करने जा रही है.
नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द ही केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिलने वाला है. केंद्र सरकार जल्द ही सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोत्तरी कर सकती है. दरअसल, केंद्र सरकार महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी कर रही है. अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, जिसे 3 फीसदी बढ़ाकर 34 फीसदी किया जाना है. इसके बढ़ने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भारी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
केंद्रीय कर्मचारियों को डीए बढ़ने का इंतजार है. अभी आधिकारिक रूप से महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होली के त्योहार से पहले कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है.
पेंशनधारकों को होगा बड़ा फायदा
केंद्र सरकार मार्च महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बड़ी बढ़ोत्तरी कर सकती है. इस लिहाज से होली के त्यौहार के आस-पास में कर्मचारियों के वेतन में बड़ी वृद्धि हो सकती है.
कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनधारकों को मार्च के महीने में बड़ा फायदा मिल सकता है. महंगाई भत्ता बढ़ने के कारण पेंशन में भी वृद्धि होगी.
इतना बढ़ेगा महंगाई भत्ता
सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि जनवरी, 2022 के लिए केंद्र सरकार जल्द ही महंगाई भत्ते में वृद्धि कर सकती है. सरकार महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करेगी.
महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ यह 31 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत हो जाएगा. इसका सीधा असर कर्मचारियों के वेतन पर देखने को मिलेगा. कर्मचारियों को मार्च महीने से वेतन बढ़कर मिल सकता है.
हर 6 महीने में बढ़ता है DA
कर्मचारियों के आर्थिक जीवन को बेहतर करने के लिए सभी सक्रारें अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता प्रदान करती हैं. यह भत्ता सार्वजनिक क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को मिलता है.
हर साल 6 महीने के अंतराल पर 2 बार महंगाई भत्ते पर विचार किया जाता है और तात्कालिक स्थिति को देखते हुए उसमें बढ़ोत्तरी की जाती है.
हर साल जनवरी और जुलाई के महीने में महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी की संभावना होती है. साल 2022 में अभी जनवरी महीने के लिए महंगाई भत्ता मार्च महीने तक बढ़ाया जा सकता है. लोगों को साल में 90 हजार रुपये का फायदा सिर्फ डीए बढ़ने से हो जायेगा.
यह भी पढ़िए: Delhi-NCR: अभी नहीं मिलेगी ठंड से निजात, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिया ये अपडेट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.