Employees DA Increased: केंद्रीय कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, 4% बढ़ोतरी के साथ महंगाई भत्ता हुआ 46%, जानें- कितनी बढ़ेगी सैलरी
7th Pay Commission DA Hike: 4 फीसदी बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. इस फैसले से 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.
7th Pay Commission DA Hike: केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई राहत (Dearness Relief) में 4% की बढ़ोतरी की है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसलों की घोषणा करते हुए इस बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया गया कि DA बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू की जाएगी.
इस 4 फीसदी बढ़ोतरी से महंगाई भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा. इस फैसले से 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.
कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी औद्योगिक श्रमिकों के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर तय किया जाता है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त की रिलीज 01 जुलाई 2023 से लागू होगी.
यह वृद्धि 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुसार है.
महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ने से राजकोष पर संयुक्त प्रभाव प्रति वर्ष 12,857 करोड़ रुपये हो जाएगा. इससे करीब 48.67 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?
18,000 रुपये के मूल वेतन पर वार्षिक डीए वृद्धि 8640 रुपये होगी जबकि 56,900 रुपये के मूल वेतन पर वार्षिक डीए वृद्धि 27,312 रुपये होगी.
न्यूनतम मूल वेतन पर गणना
मूल वेतन - 18,000 रुपये
वर्तमान डीए 42 प्रतिशत - DA में 7,560 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी
नया डीए 46 प्रतिशत - DA में 8,280 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी
DA वृद्धि - 8,280- 7,560 = 720 रुपये प्रति माह
वार्षिक वेतन वृद्धि 720 रुपये X 12 = 8,640 रुपये
अधिकतम मूल वेतन पर गणना
मूल वेतन - 56900 रुपये
वर्तमान डीए 42 प्रतिशत - 23,898 रुपये प्रति माह
नया डीए 46% - DA में 26,174 रुपये प्रति माह की बढ़ोतरी
DA वृद्धि - 26,174 रुपये - 23,898 रुपये = 2,276 रुपये प्रति माह
DA में वार्षिक वृद्धि - 2,276 रुपये X 12 = 27,312 रुपये
ये भी पढ़ें- X पर अब कुछ भी नहीं होगा फ्री! अगर करना है पोस्ट, रीपोस्ट या लाइक तो लगेंगे पैसे, Elon Musk ने निकाला नया प्लान
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.