नई दिल्लीः Indian Air Force Day 2023: साल 2023 में हिंदुस्तान 91वां इंडियन एयरफोर्स डे मना रहा है. हर साल 8 को अक्टूबर इंडियन एयरफोर्स डे के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि साल 1932 में 8 अक्टूबर को ही भारतीय वायु सेना की स्थापना हुई थी. तब से इस दिन को इंडियन एयरफोर्स डे के रूप में मनाया जाने लगा. यह दिन भारतीय वायुसेना के लिए काफी गर्व का पल होता है. भारतीय वायुसेना का संस्थापक एयर मार्शल सुब्रोतो मुखर्जी को माना जाता है. देश की आजादी के बाद उन्हें ही वायु सेना का पहला सेना प्रमुख बनाया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में स्थित है भारतीय वायु सेना का मुख्यालय


8 अक्टूबर को भारतीय वायु सेना के कार्यों और देश के लिए उसके योगदानों को याद किया जाता है और सराहा जाता है. इस दिन भारतीय वायु सेना की ओर से देश भर के सभी वायु स्टेशनों से लड़ाकू विमानों द्वारा करतब दिखाए जाते हैं और भारतीय वायु सेना के शक्ति का प्रदर्शन किया जाता है. इंडियन एयर फोर्स का मुख्यालय देश की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है. साल 2023 में इंडियन एयर फोर्स का थीम 'IAF – Air Power Beyond Boundaries' यानी 'इंडियन एयर फोर्स- सीमाओं से परे वायु सेना' निर्धारित की गई है. 


इंडियन एयरफोर्स डे 2023 विशेज 


इंडियन एयरफोर्स 2023 के मौके पर यदि आप अपने से जुड़े दोस्तों या सगे-संबंधियों को विश करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए हम कुछ चुनिंदा शेर-शायरी लेकर आए हैं. आइए परिचित होते हैं उन शायरियों से. 


. हमारी उड़ानों में दम है इतना, 
कि मौत भी सामने आए तो,
कहते हैं कि रुक जा जरा,
अभी देश के दुश्मन बाकी हैं... मारने के लिए
Happy Indian Air Force Day 2023


. उड़ाओगे हमारी नींद अगर,
तो हम चैनो सुकून भी छीन लेंगे,
अभी तो सिर्फ आग बरसी है आसमां से,
दोबारा आंख दिखाई तो जमीन भी छीन लेंगे. 
हैप्पी एयर फोर्स डे 2023


भारत के आसमान की हम हैं शान,
देश की रक्षा को देते हैं अपनी जान
बुरी नजर से जो देखे भारत को,
उसे मिटा देंगे, यही है अपना ईमान. 
एयर फोर्स डे 2023 की बहुत-बहुत बधाई


आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे,
जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे.
क्योंकि भारत हमारा देश है,
अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे.
Happy Indian Air Force Day 2023


वो रोज उडता है मेरी नींद उड़ा के
सामने आते है तो कहते है उड़ने दे मुझे
आजाद इन फिजाओं में बस तू मेरे नाम से प्यार कर
मैं बस वो ख्याल हूँ तेरा जिसे तू महसूस कर सकती है
मैं उस मुकाम पर पहुंचा हूँ की मैं तेरा ना होकर वतन का हो चला
Happy Indian Air Force Day 2023


ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: यात्रियों के लिए अच्छी खबर! अब सभी लाइन की WhatsApp से खरीदें टिकट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.