नई दिल्ली: देश में आज भी बड़ी आबादी किराए के घरों में रहती है, ऐसे में उन्हें बार-बार घर बदलने पर पता बदल जाने की समस्या से भी जूझना पड़ता है. पता बदलने के कारण उन्हें बार-बार अपने दस्तावेजों में भी पता बदलना पड़ता है. कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या वे अपने आधार कार्ड में अपना पता बदल सकते हैं या नहीं. तो जी हां आप अपने आधार कार्ड में बेहद आसानी से अपना पता बदल सकते हैं. UIDAI ने हाल ही में इसे लेकर अपडेट जारी किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आधार के बिना आपको हो सकती हैं ये परेशानी


आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद जरूरी दस्तावेज है. अगर आपको किसी सरकारी योजना का लाभ उठाना है अथवा किसी बैंक में अपना खाता खुलवाना है, तो आपको इसके लिए दस्तावेजों की आवश्यकता होती है. आधार इसके लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है. लेकिन अगर आपके आधार में आपका नया पता अपडेट नहीं है, तो आपको बड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. 


अगर आप किराए के घर में रहते हैं और आपको समय-समय पर घर बदलना पड़ता है, तब भी आपको आधार कार्ड में अपना पता बदलवाना पड़ता है. आइए जनते हैं कैसे आप घर बैठे आधार में अपना पता चेंज कर सकते हैं: 


आधार कार्ड में ऐसे बदल सकते हैं अपना पता


  • आधार में अपना पता अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको uidai.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 

  • इसके बाद आपको 'My Aadhaar' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको 'Update Your Aadhaar' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आपको अपने आधार में एड्रेस अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा. 

  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.

  • इसके बाद आपको अपना पता बदलने का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा. 

  • इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना पता अपडेट कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एक एड्रेस प्रूफ अटैच करना होगा. 

  • इसके बाद आपको 50 रुपये सर्विस चार्ज अदा करना होगा. इसके बाद आपको एक रिसिप्ट मिलेगी.

  • यह सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद 24 घंटे में आपका पता आपके आधार में अपडेट हो जाएगा. 


यह भी पढ़िए: GST Hike: आटा, दही, पनीर, शहद, चावल, राई, जौ समेत रोजमर्रा के दर्जनों सामान महंगे 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.