नई दिल्ली: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार के बिना आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं. आधार कार्ड की सहायता से आप किसी भी बैंक में अकाउंट खोल सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन अगर आपके आधार कार्ड में कोई गलत जानकारी है, तो आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने अथवा बैंक में खाता खोलने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है.


ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए UIDAI ने हाल ही में एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है, जिसपर कॉल करके आप आधार कार्ड से जुड़ी समस्याओं का हल पा सकते हैं.


कई भाषाओं में काम करता है यह नंबर
UIDAI ने आधार कार्ड धारकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1947 जारी किया है. यह नंबर लगभग 12 भाषाओं में काम करता है, इस लिहाज से देश के कई राज्यों के निवासी इस हेल्पलाइन सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. 



इन भाषाओं में मिलेगी मदद


UIDAI ने 12 भाषाओं में हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. कोई भीआधार कार्ड धारक इस हेल्पलाइन नंबर पर हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु, कन्नड़, तमिल, मलयालम, पंजाबी, गुजराती, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया और उर्दू भाषा में सहायता प्राप्त कर सकता है. 


आप 1947 नंबर पर कॉल करके अपनी मनपसंद भाषा में आधार से जुड़ी किसी भी जानकारी को लेकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं. 


जानिए किस समय करें हेल्पलाइन नंबर पर कॉल


UIDAI द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर पर आप सोमवार से शनिवार सुबह 7 बजे से लेकर रात 11 बजे तक कॉल कर सकते हैं. जबकि रविवार के दिन आप इस हेल्पलाइन नंबर पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते हैं. 


यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, नए साल में सैलरी बढ़ाएगी मोदी सरकार!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.