नई दिल्ली: ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश के अलग अलग हिस्सों में हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद भी बड़ी संख्या में युवा आवेदन कर रहे हैं. इसी के तहत भारतीय नौसेना को 3,000 पदों के लिए लगभग 10 लाख आवेदन मिले हैं. बुधवार को अधिकारियों ने जनकारी देते हुए कहा कि इसमें 82,000 महिलाओं ने भी पंजीकरण कराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अग्निपथ योजना के तहत नौसेना इस साल करीब तीन हज़ार कर्मियों को भर्ती करेगी, जिसके लिए 1 जुलाई 2022 से से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ था. नौसेना में भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है. 1 जुलाई से 31 जुलाई के बीच इस नए मॉडल के तहत नौसेना को कुल 9,55,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं.


भारतीय नौसेना ने 20 जून को अग्निपथ भर्ती योजना के माध्यम से महिला नाविकों की भर्ती की घोषणा की थी. फिलहाल थल सेना, वायु सेना और नौसेना में महिला अधिकारी हैं, और यह पहली बार होगा जब अधिकारियों के रैंक से नीचे के कार्मिक (PBOR) के पद महिलाओं के लिए खोले गए हैं.



वहीं, वायुसेना में भी इस योजना के तहत लगभग 3000 पदों के लिए करीब 7.5 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन पदों के लिए भी आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. हालांकि, सेना में इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अभी जारी है. सेना में 40,000 सहित इस साल सशस्त्र बल 46,000 अग्निशामकों की भर्ती करेंगे।


बता दें कि 14 जून को अग्निपथ योजना की घोषणा की गई थी. इसके तहत साढ़े 17 साल से लेकर 21 साल तक के युवाओं को सशस्त्र बलों में चार साल के लिए भर्ती किया जाएगा. इसमें से 25 फीसदी अग्निविरों को 15 और साल के लिए सेवा में काम करने का मौका दिया जाएगा. 


यह भी पढ़िए- JEE Main 2022 Answer key: एनटीए ने जारी की सेशन 2 की आंसर-की, इस तारीख तक आएंगे नतीजे


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.