नई दिल्ली: अगर आपके पास आईटीआई की डिग्री है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. ALIMCO ने विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है. जिसके तहत कैंडिडेट 20 जुलाई, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पदों का विवरण
विभाग ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी जारी की है जिसमें फिटर-20, इलेक्ट्रिकल-8, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स मैकेनिक-10, कारपेंटर-3, मशीनिस्‍ट-5, टर्नर-8, वेल्‍डर-5, मैकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस-3, प्‍लंबर-2, COPA-10, पर्सनल एंड एडमिनिस्‍ट्रेटिव अफसर-1, स्‍टोरकीपर-1 शामिल है.


आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल तय की गई है.


IBPS RRB में भर्तियां जारी, बैंक में नौकरी पाने का बेहतर मौका.


आवेदन फीस
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार से किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.


तारीख


आवेदन की प्रक्रिया 3 जुलाई से शुरू की जाएगी.


आवेदन की अंतिम तारीख 20 जुलाई, 2020 निर्धारित की गई है.


जॉब लोकेशन
ये पोस्टिंग कानपुर के लिए है. सेलेक्‍शन मेरिट के आधार पर होगा. 


चयनित प्रक्रिया
कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. पोस्टिंग 1 साल के लिए होगी.


ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट अपना आवेदन apprentice@almico.in पर मेल कर सकते हैं. साथ ही रजिस्‍टर्ड पोस्‍ट से भी भेज सकते हैं. 


इच्छुक उम्मीदवार जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-


http://www.apprenticeship.gov.in