बढ़ते सोने के दाम के बीच लोगों को सस्ता सोना खरीदने का मिला मौका
सोने की कीमतें इस वक्त अपनी रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं. लेकिन, बाजार के भाव से भी सस्ता सोना आपको मिल सकता है. अगर आप सस्ता सोना खरीदने चाहते हैं तो ये खबर ध्यान से पढ़ें.
नई दिल्ली: गोल्ड के बदले लोन देने वाली कंपनी मण्णापुरम फाइनेंस सोने की नीलामी कर रही है. नीलामी शुरू हो चुकी है और अगले महीने तक चलेगी. नीलामी में हिस्सा लेकर आप भी बाजार से कम भाव पर सोना खरीद सकते हैं. नीलामी देश के अलग-अलग हिस्सों में होगी. इसके लिए कई केंद्र बनाए गए हैं.
हरिद्वार में कुंभ मेले की तैयारी शुरु, केंद्र से 1000 करोड़ की मांग, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.
बता दें कि मण्णापुरम एसेट फाइनेंस लिमिटेड ने सोने की नीलामी का एक विज्ञापन जारी किया है. कंपनी उस सोने की नीलामी कर रही है, जिसे गिरवी रखकर ग्राहकों ने लोन लिया था, लेकिन लोन की रकम चुकाने में असफल रहे. कंपनी लोन पर दी गई रकम को वसूलने के लिए ग्राहकों को नोटिस भी जारी करती है. लेकिन, नोटिस के बाद भी जब लोन की रकम वापस नहीं मिलती तो उनकी तरफ से रखा गया सोना नीलाम करके कंपनी अपनी मूल राशि वसूल करती है.
सबसे पहले केरल में की गई नीलामी
सोने की नीलामी 28 जनवरी से शुरू हुई है. पहली नीलामी केरल में रखी गई. हालांकि, 28 जनवरी की नीलामी असफल रहने की वजह से 29 जनवरी को इसे फिर रखा गया. अभी भी यह नीलामी चालू है. आप इसमें हिस्सा लेकर कम कीमत पर सोना खरीद सकते हैं. फाइनेंस कंपनी की तरफ से नीलामी तब शुरू की जाती है, जब सोना के बदले लोन लेने के बाद ग्राहक 12 महीनो तक EMI नहीं चुकाते. ऐसे कस्टमर्स को पहले ब्लैक लिस्ट किया जाता है. फिर RBI के नियमों के मुताबिक, नीलामी की जाती है. साथ ही उन पर कार्रवाई करने का भी प्रावधान है.
बिहार, यूपी समेत इन राज्यों में फरवरी में नीलामी
मण्णापुरम फाइनेंस अपनी नीलामी को अगले महीने भी जारी रखेगी. देश के चार राज्य हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के शहरों में 17 फरवरी को सुबह 10 बजे से नीलामी शुरू होगी. नीलामी के लिए अलग-अलग जगह पर 50 केंद्र बनाए गए हैं. इनमें बिहार के रोहतास, झारखंड के रांची, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, जमशेदपुर, उत्तर प्रदेश के आगरा, गौतम बुद्ध नगर, हरियाणा के गुड़गांव, फरीदाबाद और मेवात शामिल हैं. कंपनी ने अपने विज्ञापन में जानकारी दी है कि अगर किसी वजह से नीलामी के वेन्यू में बदलाव होता है तो उसकी जानकारी वेबसाइट पर अपडेट की जाएगी.
कॉल रेट में फिर से की जा रही है बढ़ोतरी, लिंक पर क्लिक कर जानें खबर.
नीलामी के लिए RBI में बनाए गए हैं नियम
सोने की नीलामी को पूरी तरह आरबीआई के नियम अनुसार किया जाता है. आरबीआई की तरफ से एक ऑबजर्वर पर भी नीलामी में मौजूद रहता है. कंपनी के मुताबिक, नीलामी का विज्ञापन एक तरह से डिफॉल्टर के लिए नोटिस भी है. नीलामी की जानकारी मिलने पर भी अगर ग्राहक पैसा नहीं चुकाता जो सोने या ज्वेलरी को नीलाम कर दिया जाता है.