नई दिल्लीः Apple Launching Event Live: एप्पल (Apple) की आईफोन 13 सीरीज (iPhone 13 Series) 14 सितंबर को लॉन्च होगी. कंपनी आईफोन 13 (iPhone 13), आईफोन 13 मिनी (iPhone 13 mini), आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) लॉन्च करेगी. आप भी एप्पल का लॉन्चिंग इवेंट (Apple Launching Event Live) देख सकते हैं. कंपनी का कैलिफोर्निया स्ट्रीमिंग (California Streaming) इवेंट मंगलवार को भारतीय समय के मुताबिक रात 10:30 बजे शुरू होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तरह देखें Apple का लॉन्चिंग इवेंट
आप एप्पल के लॉन्चिंग इवेंट देखने के लिए Apple के इवेंट पेज पर जा सकते हैं. इसके अलावा Apple के YouTube चैनल पर भी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. यूजर इसके लिए एक रिमाइंडर सेट कर सकते हैं.  Apple TV यूजर्स एप के जरिए इवेंट देख सकते हैं. वहीं, इवेंट खत्म होने के बाद यह Apple Podcast App पर भी देखा जा सकता है.


यह भी पढ़िएः Apple के बाकी फोन से कैसे अलग है iPhone 13? ये फीचर बनाते हैं खास


ये हैं कलर ऑप्शन
एपल आईफोन 13 और आईफोन 13 मिनी को छह रंगों में लॉन्च करेगा. इनमें काला, नीला, बैंगनी, गुलाबी, सफेद और लाल रंग शामिल है. आईफोन 13 मिनी 64 जीबी प्लस 128 जीबी स्टोरेज विकल्पों के साथ, जबकि वैनिला आईफोन 13, 128 जीबी प्लस 256 जीबी स्टोरेज विकल्पों में पेश होगा. वहीं, आईफोन 13 प्रो और 13 प्रो मैक्स ब्लैक, सिल्वर, गोल्डन और ब्रॉन्ज कलर में लॉन्च होगा. प्रो 128 जीबी प्लस 256 जीबी स्टोरेज विकल्पों में होगा. जबकि मैक्स 256 जीबी प्लस 512 जीबी वेरिएंट में आएगा.



आईफोन 13 लाइनअप 5.4-इंच आईफोन 13 मिनी, 6.1-इंच आईफोन 13, 6.1-इंच आईफोन 13 प्रो और 6.7-इंच आईफोन 13 प्रो मैक्स के साथ होगा. डिवाइस को टीएसएमसी की 5एनएम प्लस प्रक्रिया के आधार पर निर्मित एप्पल की अगली जनरेशन की ए15 चिप द्वारा संचालित किया गया है.


एप्पल वॉच 7 सीरीज भी होगी लॉन्च
एप्पल 14 सितंबर के अपने इवेंट में नई वॉच भी लॉन्च करेगा. आगामी एप्पल वॉच सीरीज 7 में बड़े 41 मिमी के साथ-साथ 45 मिमी केस आकार, छोटे बेजेल्स और एक फ्लैट-किनारे वाला डिजाइन हो सकता है, जो डिस्प्ले के लिए थोड़े बड़े सतह क्षेत्र की अनुमति देगा. एप्पल वॉच सीरीज 7 में एक छोटी एस7 चिप हो सकती है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.