Bank holiday: महीने का पहला शनिवार आज, जानें- बैंक खुलेंगे या रहेंगे बंद?
April Bank Holidays List: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, अप्रैल में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. इसमें रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार शामिल है.
April Bank Holidays List: भारत में बैंक राष्ट्रीय छुट्टियों, राज्य छुट्टियों और हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार को बंद रहते हैं. बैंकों के लिए पहला, तीसरा और पांचवां कार्य शनिवार है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा छुट्टियों की सूची जारी की गई है.
6 अप्रैल, शनिवार को बैंक हॉलीडे है?
6 अप्रैल को महीने का पहला शनिवार है. यह भारत में सभी बैंकों के लिए कार्य दिवस होगा.
अप्रैल में छुट्टियों की लिस्ट (April 2024 bank holidays)
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, अप्रैल में बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. इसमें रविवार और दूसरा व चौथा शनिवार शामिल है.
अप्रैल में बैंक बाबू जगजीवन राम का जन्मदिन/जुमात-उल-विदा, गुढ़ी पड़वा/उगादी महोत्सव/तेलुगु नव वर्ष दिवस/साजिबू नोंगमापानबा (चेइराओबा)/प्रथम नवरात्र, रमजान-ईद (ईद-उल-फितर), बोहाग बिहू/चेइराओबा/बैसाखी/बिजू त्योहार, बोहाग बिहू/हिमाचल दिवस, श्री राम नवमी (चैते दसैन), गरिया पूजा के मौके पर बंद रहेंगे.
राज्यवार सूची (April 2024 bank holidays)
5 अप्रैल- हैदराबाद-तेलंगाना, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहे.
9 अप्रैल- महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, गोवा, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
10 अप्रैल- केरल में बैंक बंद रहेंगे.
11 अप्रैल- चंडीगढ़, सिक्किम, केरल और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
13 अप्रैल- त्रिपुरा, असम, मणिपुर, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद हैं.
15 अप्रैल- असम और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद हैं.
16 अप्रैल- गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.