नई दिल्ली: अगर आपको बैंक जाकर कोई काम करवाना है तो उसे फटाफट आज ही करा लें, नहीं तो अगले चार दिनों तक आपके बैंक जाकर होने वाले जरूरी काम अटक सकते हैं. दरअसल 18 अगस्त से 21 अगस्त यानी लगातार चार दिनों तक बैंक हॉलिडे रहने वाला है. इसी लिहाज से आपको बैंक ब्रांच से होने वाले सभी जरूरी कामों को आज ही निपटाना सही रहेगा. बता दें कि, अगस्त महीने में पड़ने वाली बैंकिंग हॉलिडेज यानी छुट्टियों की लिस्ट खासी लंबी है. इसका कारण यह है कि, अगस्त के महीने में कई अहम त्योहार पड़ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन चार दिनों तक बैंक रहेंगे बंद


सबसे पहली बैंकिंग छुट्टी 18 अगस्त को यानी कल ही होने वाली है. 18 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर भुवनेश्वर, देहरादून, कानपुर और लखनऊ जोन के बैंक बंद रहेंगे. इसके बाद अगली छुट्टी 19 अगस्त को होगी. 19 अगस्त को भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी है. 19 अगस्त को जन्माष्टमी (श्रवण वड-8)/कृष्ण जयंती के अवसर पर अहमदाबाद, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला, और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे. 


इसके बाद 20 तारीख को श्रीकृष्ण अष्टमी के मौके पर हैदराबाद जोन के बैंक बंद रहेंगे. जबकि, 21 अगस्त को रविवार है. रविवार के दिन देश भर के सभी बैंकों में कामकाज से छुट्टी रहेगी. 


अगस्त में कुल 18 दिन बैंक हैं बंद


अगस्त में कुल 18 दिनों तक बैंकों में अवकाश रहने वाला है. बता दें कि, अगस्त में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे कई अहम त्योहार हैं. जिस वजह से अगस्त महीने में पड़ने वाले त्योहारों की लिस्ट भी खासी लंबी है. वैसे तो आज के वक्त में लगभग बैंकिंग काम मोबाइल के जरिए ऑनलाइन ही हो जाते हैं, लेकिन फिर भी चेक क्लियरें, अकाउंट बंद कराने, केवाईसी कराने, और खाता ट्रांसफर कराने जैसे जैसे कामों के लिए हमें बैंकों का रुख करना पड़ता है. 



यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार लाएगी पहली फूड ट्रक पॉलिसी, राजधानी की नाइट लाइफ को मिलेगी नई पहचान


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.