बोर्ड एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए कोरोना के बीच किस मोड में होंगी परीक्षाएं
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट आया है. कोरोना वायरस के बीच परीक्षाएं किस मोड में होंगी, इसे लेकर जानकारी सामने आई है.
नई दिल्लीः 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़ा अपडेट आया है. महाराष्ट्र में बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन ही आयोजित की जाएंगी. राज्य के छात्र कोरोना के चलते ऑफलाइन परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन ही होंगी.
छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
MSBSHSE ने यह घोषणा छात्रों की ओर से सप्ताह की शुरुआत में राज्यभर में किए गए विरोध-प्रदर्शनों के मद्देनजर की. प्रदर्शनकारी छात्रों की मांग थी कि महामारी को देखते हुए माध्यमिक स्कूल सर्टिफिकेट (एसएससी/कक्षा 10) और उच्च माध्यमिक स्कूल सर्टिफिकेट (एचएससी/कक्षा 12) के लिए ऑफलाइन परीक्षा रद्द की जाए.
MSBSHSE ने बृहस्पतिवार को कहा, इन परीक्षाओं के पूर्व घोषित कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराना मुश्किल
बोर्ड के सचिव शरद गोसावी ने कहा, 'परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की बड़ी संख्या और उपकरणों की अनुपलब्धता सहित अन्य तकनीकी मुद्दों को देखते हुए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करना मुश्किल होगा. लिहाजा, MSBSHSE ने बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन आयोजित करने का फैसला किया है.'
बोर्ड ने कहा था कि कक्षा 12 की परीक्षा चार मार्च से 30 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि प्रैक्टिकल परीक्षाएं 14 फरवरी से तीन मार्च के बीच होंगी.
MSBSHSE ने उन छात्रों के लिए प्रैक्टिकल, आंतरिक या मौखिक परीक्षा आयोजित करने के लिए 31 मार्च से 18 अप्रैल के बीच ‘आउट ऑफ टर्न’ परीक्षाओं की तारीखों की भी घोषणा की है, जो किसी भी कारण से पहले की तारीखों में परीक्षा देने में असमर्थ हैं.
बोर्ड ने बताया कि एसएससी परीक्षा 15 मार्च से चार अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी, जबकि प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षा 25 फरवरी से तीन मार्च के बीच होगी.
बोर्ड के मुताबिक, ‘आउट ऑफ टर्न’ परीक्षा पांच अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच आयोजित की जाएगी.
यह भी पढ़िएः क्या WhatsApp हमारे मैसेज पढ़ता है? कंपनी ने 1.32 करोड़ अकाउंट बंद किए तो उठे सवाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.