नई दिल्लीः भारत में वॉट्सऐप यूजर्स की संख्या किसी भी अन्य मैसेजिंग ऐप से ज्यादा है. आज वॉट्सऐप न सिर्फ एक-दूसरे से संपर्क करने का सबसे आसान तरीका है बल्कि इससे अब मनी ट्रांसफर भी किया जा सकता है. बेशक वॉट्सऐप ने कम्युनिकेशन आसान किया हो, लेकिन इससे भ्रामक, गलत और झूठी सूचनाएं भी तेजी से प्रसारित की जाती हैं.
सोशल मीडिया कंपनियों के लिए कार्रवाई की रिपोर्ट देना अनिवार्य
यही वजह है कि नए आईटी रूल्स 2021 (Intermediary Guidelines and Digital Media Ethics Code) के तहत सभी सोशल मीडिया कंपनियों को गलत और भड़काऊ सामग्री के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई इसकी रिपोर्ट देना अनिवार्य कर दिया गया है. सभी सोशल मीडिया कंपनियों को अपनी मासिक रिपोर्ट शेयर करना अनिवार्य है.
वॉट्सऐप ने दिसंबर 2021 में 20 लाख अकाउंट किए ब्लॉक
इसके मद्देनजर वॉट्सऐप ने हाल ही में बताया कि उसने दिसंबर 2021 में 20 लाख वॉट्सऐप अकाउंट ब्लॉक किया. ये सभी अकाउंट सोशल मीडिया गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे थे और गलत सामग्री प्रसारित कर रहे थे.
वॉट्सऐप के दावे पर उठ रहे सवाल
अब सवाल यह उठ रहा है कि वॉट्सऐप दावा करता है कि वह एंड टू एंड एनक्रिप्टेड प्लेटफॉर्म है, जो अपने यूजर्ज के मैसेज नहीं पढ़ता है और न ही वॉइस कॉल और वीडियो कॉल पर क्या बातचीत हो रही है इसे देखता है. अगर वॉट्सऐप अपने यूजर्स के मैसेज नहीं पढ़ता है तो उसे यह कैसे पता लगा कि इन अकाउंट्स से गलत सामग्री प्रसारित की जा रही थी.
सवालों पर वॉट्सऐप का जवाब
वॉट्सऐप के अनुसार, उसके पास गलत सामग्री का पता लगाने के लिए एक मैकेनिज्म है. इसके तीन चरण हैं. पहला वॉट्सऐप अकाउंट कब शुरू किया गया. इससे मैसेज किस तरह से भेजे जाते हैं और यह अकाउंट अन्य यूजर्स की तरफ से कितनी बार रिपोर्ट किया गया है या ब्लॉक किया गया है.
छह महीने में 1.32 करोड़ अकाउंट किए ब्लॉक
वॉट्सऐप ने सरकार को जानकारी दी कि नए आईटी नियम लागू होने के बाद उसने भारत में महज छह महीने में 1.32 करोड़ अकाउंट ब्लॉक किए हैं. वॉट्सऐप ने पहली बार 15 मई 2021 से 15 जून 2021 के बीच 20 लाख 11 हजार अकाउंट ब्लॉक किए.
इसके बाद से वॉट्सऐप ने भारत में औसतन 20 लाख अकाउंट प्रतिमाह ब्लॉक किए. भारतीय अकाउंट की पहचान मोबाइल नंबर की शुरुआत में लगने वाले +91 से होती है.
यह भी पढ़िएः एयर इंडिया के यात्रियों का रतन टाटा ने खास अंदाज में किया स्वागत, दिलाया 'टाटा का भरोसा'
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.