नई दिल्ली: अगर आप रेल टिकट कैंसिल करने पर तुरंत अपने खाते में रिफंड पाना चाहते हैं, तो आपके लिए IRCTC ने एक App लांच किया है.  इस App से टिकट बुकिंग करने पर आपको अगर किसी कारणवश अपना टिकट कैंसिल करना पड़ता है, तो रिफंड का पैसा तुरन्त आपके खाते में वापस आ जाएगा. अभी तक रेल टिकट कैंसिल करने पर आपको रिफंड पाने के लिए 48-72 घंटें तक इंतजार करना पड़ता था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRCTC ने अपनी वेबसाइट और app पर IRCTC-iPay की सुविधा शुरू की है. अगर आप इस सुविधा के माध्यम से टिकट बुकिंग एक समय पेमेंट करते हैं. तो आपके खाते में तुरंत रिफंड आ जाएगा. 


जानिए क्या है IRCTC-iPay सुविधा


रेल यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने साल 2019 में डिजिटल इंडिया कैंपेन के तहत आईआरसीटीसी-आईपे (IRCTC-iPay) लांच किया था.



आप IRCTC की वेबसाइट और App दोनों से ही रेल टिकट बुक करटे समय इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हाल ही में, IRCTC ने आईआरसीटीसी-आईपे (IRCTC-iPay) को अपग्रेड भी किया है. जिसके बाद से यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग और भी आसान हो गई है. 


यह भी पढ़िए: Weather,Monsoon Update: यूपी-बिहार में जारी रहेगी बारिश, दिल्ली में इस दिन पहुंचेगा मॉनसून


जानिए कैसे बुक करें IRCTC-iPay से रेल टिकट


  • IRCTC-iPay से रेल टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आपको  www.irctc.co.in विजिट करना होगा. 

  • इसके बाद यहां आपको अपने यूजर आई-डी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा. 

  • इसके बाद आपको कहां से कहां तक यात्रा करनी है और यात्रा की तारीख आदि जानकार्नी भरनी होगी. 

  • इसके बाद आपको पेमेंट पेज पर पहुंचकर 'आईआरसीटीसी-आईपे' (IRCTC-iPay) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद आपको 'Pay and Book' के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बाद आपको डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा यूपीआई के माध्यम से क्लिक करना होगा. 

  • इसके बाद 'ओके' पर क्लिक करते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन का मैसेज आ जाएगा.

  • एक बार अपनी सारी जानकारी दर्ज करने के बाद अगर आप कभी दोबारा टिकट बुकिंग करते हैं, तो आपको पैसेंजर डिटेल्स दोबारा नहीं भरनी पड़ेगी. 


यह भी पढ़िए: 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में जुलाई में होगी भारी बढ़ोत्तरी, जानिए कितना होगा इजाफा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.