नई दिल्ली: केंद्र सरकार 50 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई माह में बड़ी घोषणा कर सकती है. जुलाई महीने में सरकार कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए महंगाई रिलीफ (DR) रिलीज करने जा रही है.
कर्मचारी बड़े लंबे समय से महंगाई भत्ता जरी होने का इनतजर कर रहे हैं. जुलाई महीने में उनका यह इंतजार खत्म हो सकता है.
गौरतलब है कि बीते साल जनवरी, 2020 से ही केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता नहीं जारी किया गया है. अभी तक इस भत्ते की तीन किस्तें बकाया हैं. कोरोना महामारी के कारण जुलाई, 2020 में भी महंगाई भत्ते की कसित नहीं जारी की गई थी और जनवरी, 2021 में जारी होने वाले भत्ते पर भी अभी रोक लगी हुई है.
अब जुलाई माह में महंगाई भत्तेकी तीनों बकाया किस्तें जारी की जा सकती हैं. अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों को 17 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है, जो कि बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगा.
जानिए कितना बढ़ेगा वेतन
अभी कई कर्मचारियों के मन में यह सवाल है कि महंगाई भत्ता जारी होने के बाद उनके वेतन में कितनी बढ़ोत्तरी होगी.
इसके लिए हमें 7th Pay Commission के पे-मैट्रिक्स को ध्यान में रखना होगा. जुलाई माह में केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से बढ़कर 28 प्रतिशत हो जाएगा. अर्थात अब कर्मचारियों को हर महीने 11 प्रतिशत अधिक महंगाई भत्ता मिलेगा. इसी तरह महंगाई रिलीफ (DR) में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलेगी.
यह भी पढ़िए: CTET Exam को लेकर बड़ा अपडेट, अभ्यर्थी इस तरह कर सकते हैं रैंक में सुधार
ऐसे करें वेतन में बढ़ोत्तरी की गणना
7th Pay Commission के तहत उदाहरण के तौर पर यदि किसी कर्मचारी की मासिक बेसिक सैलरी 30,000 रुपये है. तो जुलाई माह में उसका महंगाई भत्ता 17 प्रतिशत से 28 प्रतिशत होने से वेतन में 11 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी.
इस लिहाज से 30,000 रुपये का 11 प्रतिशत हुआ 3,300 रुपये. अर्थात अब जुलाई माह से उस कमर्चारी वेतन में 3,300 रुपये महंगाई भत्ता जुड़कर मिलेगा.
इसी तरह आप अपनी बेसिक सैलरी के आधार पर महंगाई भत्ते में होने वाली बढ़ोत्तरी को कैलकुलेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: यह एयरलाइन दे रही वैक्सीनेशन करा चुके यात्रियों को टिकट बुकिंग पर डिस्काउंट
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.