Budget 2024: अब 9 से 14 साल की लड़कियों के लिए Cervical Cancer का टीका मुफ्त, जानें इस बीमारी के लक्षण
Cervical Cancer Vaccine in Budget 2024: वित्त मंत्री ने कहा है कि सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण को सरकार बढ़ावा देगी. उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त में यह टीका लगाया जाएगा.
नई दिल्ली: Cervical Cancer Vaccine in Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण को लेकर बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा है कि सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण को सरकार बढ़ावा देगी. 9 से 14 साल की लड़कियों को मुफ्त में यह टीका लगाया जाएगा.
क्या है सर्वाइकल कैंसर?
सर्वाइकल कैंसर भी बाकी कैंसर जितना ही खतरनाक और घातक होता है. यह महिलाओं में होता है. यह कैंसर यूट्रस के सर्विक्स में शुरू होता है. सर्वाइकल कैंसर धीरे-धीरे विकसित होता है. ये जरूरी नहीं है कि सर्वाइकल कैंसर के लक्षण दिखें, कई बार यह बिना लक्षण के भी बढ़ता है. स्क्रीनिंग होने पर ही सर्वाइकल कैंसर का पता चलता है. सर्वाइकल कैंसर इतनी गंभीर बीमारी है कि कई देशों की सरकार इसका फ्री टीका देती हैं.
भारत में 1% महिलाएं ही टेस्ट कराती हैं
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि देश की 70% महिलाओं की सर्वाइकल कैंसर के लिए टेस्टिंग होनी चाहिए. जबकि भारत में केवल 1 फीसदी महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर की जांच हो पाती है.
सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण
गर्भाशय के सभी सेल्स कैंसर्स सेल्स में बदलें, इससे पहले ही सर्वाइकल कैंसर का पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है. आइए, जानते हैं कि सर्वाइकल कैंसर के शुरुआती लक्षण क्या हैं?
- वजाइनल एरिया से पानी या ब्लीडिंग होना. इसमें से दुर्गंध भी आ सकती है.
- पीरियड्स के बाद बाद भी ब्लीडिंग होती है, तो यह भी लक्षण है.
- पीरियड्स तय अवधि से अधिक समय तक चल सकते हैं.
- दस्त या मलत्याग करते समय दर्द या रक्तस्राव हो सकता है.
- अचानक से वजन कम होने लगता है. भूख कम लगती है. थकान महसूस होती है.
- पैरों और पीठ में भी हल्का दर्द या सूजनहो सकता है
कैसे होता है सर्वाइकल कैंसर?
सर्वाइकल कैंसर आमतौर पर एचपीवी वायरस (HPV- human papillomavirus) के कारण होता है. यह एक यौन संचारित संक्रमण है. बता दें कि अधिकांश लोगों को अपने जीवन में कभी न कभी HVP वायरस होता है. इसका एहसास नहीं होता क्योंकि आपका शरीर इस संक्रमण से लड़ता है. लेकिन जब शरीर संक्रमण से नहीं लड़ता है, तो यह गर्भाशय ग्रीवा के सेल्स कैंसर सेल्स में बदलने लगता है और सर्वाइकल कैंसर
(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.