नई दिल्लीः CBSE Exam 2022-23: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए. इसके साथ ही परीक्षा नियंत्रण संयम भारद्वाज ने शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख का भी ऐलान किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
उन्होंने जानकारी दी कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी 2023 से शुरू होंगी. इससे पहले सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया. जहां 10वीं में 94.40 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले 1.41 प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन किया है. परीक्षा में 95.21 प्रतिशत छात्राएं और 93.80 प्रतिशत लड़के सफल रहे हैं. वहीं, ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों का पास प्रतिशत 90 फीसदी रहा.


12वीं में 92.71% स्टूडेंट हुए पास
सीबीएसई 12वीं में कुल 92.71 प्रतिशत से अधिक बच्चे पास हुए हैं. सीबीएसई की यह परीक्षा पास करने वालों में 94.54 प्रतिशत छात्राएं और 91.25 प्रतिशत छात्र हैं. वहीं 100 फीसदी ट्रांसजेंडर स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए हैं. छात्रों के मुकाबले 3.29 प्रतिशत छात्राएं अधिक पास हुई हैं. इन परीक्षाओं में सबसे अधिक पास प्रतिशत के साथ त्रिवेंद्रम पहले स्थान पर है. दूसरे स्थान पर बेंगलुरु और तीसरे स्थान पर चेन्नई है. दिल्ली को चौथा और पांचवां स्थान हासिल हुआ है.


विश्वविद्यालयों में पूरी हो सकेगी फर्स्ट ईयर की दाखिला प्रक्रिया
बता दें कि इससे पहले यूजीसी ने देश के सभी विश्वविद्यालयों के लिए कुछ खास दिशा निर्देश जारी किए थे. इसके मुताबिक सभी विश्वविद्यालयों को सीबीएसई 12वीं बोर्ड का रिजल्ट न आने तक प्रथम वर्ष के दाखिले की प्रक्रिया पूरी न करने का निर्देश दिया गया था. अब जबकि सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है तो देश भर के विभिन्न विश्वविद्यालय फर्स्ट ईयर से जुड़ी दाखिले की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.


हालांकि इस वर्ष देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत करीब 100 विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए 12वीं के अंकों का कोई महत्व नहीं रहेगा. इस वर्ष से इन सभी संबंधित संस्थानों में दाखिले के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट यानी कि सीयूईटी परीक्षा ली जा रही है.


पीएम मोदी ने छात्रों को दी बधाई
वहीं पीएम मोदी ने शुक्रवार को सीबीएसई के नतीजे घोषित होने के बाद छात्रों को बधाई दी. प्रधानमंत्री ने छात्रों से अपने आंतरिक आह्वान का पालन करने का आग्रह किया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "मेरे सभी युवा दोस्तों को बधाई, जिन्होंने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की. इन युवाओं का धैर्य और समर्पण सराहनीय है. उन्होंने इन परीक्षाओं की तैयारी ऐसे समय में की, जब मानवता को एक बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और यह सफलता हासिल की."


छात्रों से अपने आंतरिक आह्वान का पालन करने के लिए कहते हुए उन्होंने कहा, "असंख्य अवसर हैं, जो हमारे युवा परीक्षा योद्धाओं की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. मैं उनसे अपनी आंतरिक कॉलिंग का पालन करने और उन विषयों का पालन करने का आग्रह करता हूं, जिनके बारे में वे भावुक हैं. उन्हें भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं."


'एक परीक्षा कभी भी परिभाषित नहीं करेगी'
अपने परिणामों से खुश नहीं रहने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कुछ छात्र अपने परिणामों से खुश नहीं होंगे, लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि एक परीक्षा कभी भी परिभाषित नहीं करेगी कि वे कौन हैं. मुझे यकीन है कि आने वाले समय में उन्हें और सफलता मिलेगी."


यह भी पढ़िएः CBSE 10th, 12th Result 2022: सीबीएसई ने जारी किए 12वीं के नतीजे, जानें कहां से देख पाएंगे अपना रिजल्ट 


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.