नई दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा के दिन ही परीक्षा केंद्रों पर ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं के भौतिक मूल्यांकन को रोकने का फैसला किया है. सीबीएसई ने कहा कि यह फैसला 16 दिसंबर से प्रभावी होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, बोर्ड ने परीक्षा के दौरान मानदंडों में अचानक बदलाव का कोई कारण नहीं बताया. लेकिन, माना जा रहा है कि चीटिंग इसकी वजह हो सकती है. दरअसल, कई जगहों से स्कूल में मूल्यांकन से जुड़ी चीटिंग की कुछ खबरें आई थीं. वहीं, परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे बंद होने पर भी सीबीएसई ने नाराजगी जताई थी.


15 मिनट में पैक करनी होगी ओएमआर शीट
परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने संबद्ध स्कूलों को लिखे पत्र में कहा, “परीक्षा केंद्र में उसी दिन मूल्यांकन की प्रक्रिया 16 दिसंबर से बंद की जा रही है. परीक्षा समाप्त होने के 15 मिनट के भीतर सभी केंद्र अधीक्षक प्रेक्षक की मौजूदगी में ओएमआर शीट को पैक कर सील कर देंगे. सीलबंद पार्सल पर केंद्र अधीक्षक और प्रेक्षक हस्ताक्षर करेंगे और पैकिंग के समय का भी उल्लेख करेंगे.” 


भारद्वाज ने कहा, “एक बार ओएमआर पैक और सील हो जाने के बाद, उसे संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय को भेज दिया जाएगा. प्रेषण के बाद, प्रेषण की रसीद भी अपलोड की जाएगी.” 


अभी चल रही 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा
अभी कक्षा 10 और 12 के विद्यार्थियों की टर्म-1 बोर्ड परीक्षा चल रही है. यह एक वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रश्न-आधारित परीक्षा है, जिसके लिए छात्रों को ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर) उत्तर पुस्तिकाएं भरने के लिए दी जाती हैं. बोर्ड की परीक्षाएं 30 दिसंबर तक होंगी.


अब तक यह थी व्यवस्था
बता दें कि अभी तक ओएमआर शीट का स्कूल के टीचर्स परीक्षा केंद्र पर भौतिक मूल्यांकन करते थे. इसके बाद इन्हें डिजिटल मूल्यांकन के लिए भेजा जाता था. लेकिन, अब इस व्यवस्था में बदलाव का फैसला लिया गया है.


यह भी पढ़िएः Indo Pak War 1971: पाक सैनिकों के काल बने इयान कारडोजो ने खुखरी से क्यों काट दिया था अपना पैर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.