CBSE: 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को नहीं मिली राहत, नहीं कम होगा पाठ्यक्रम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नए शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए छात्रों को पाठ्यक्रम में राहत नहीं दी है. सीबीएसई ने नए सत्र के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया है और इसमें कोई कमी नहीं की गई है.
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. नए सत्र 2021-22 में छात्रों को उम्मीद थी कि पिछले सत्र की तरह सीबीएसई इस बार भी पाठ्यक्रम में कमी कर सकता है.
सीबीएसई ने नए सत्र के लिए पाठ्यक्रम जारी कर दिया है और इस बार पाठ्यक्रम में कोई कटौती नहीं की गई है.
कोरोना काल में पाठ्यक्रम में हुई थी कटौती
कोरोना काल में काफी लंबे समय तक स्कूल बंद रहने के कारण छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई थी. लॉकडाउन के कारण छात्रों की ऑनलाइन शिक्षा पर निर्भरता बढ़ी थी. ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प होने के बावजूद छात्रों की शिक्षा प्रभावित हुई थी.
इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई को पाठ्यक्रम कम करने की सलाह दी थी. इसके बाद सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया था.
यह भी पढ़िए: बैंक खाताधारकों को नहीं होगी परेशानी, नया IFSC कोड प्राप्त करने की बढ़ी आखिरी तारीख
नया पाठ्यक्रम हुआ जारी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए नया पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. इस बार पाठ्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं की गई है.
बीते सत्र में कोरोना महामारी के कारण छात्रों की शिक्षा प्रभावित होने के कारण को ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने पाठ्यक्रम में कटौती का ऐलान किया था. बीते सत्र में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम में 30 प्रतिशत की कमी की घोषणा की थी.
इस नए सत्र में भी छात्रों को पाठ्यक्रम में कुछ राहत मिलने की उम्मीद थी, लेकिन इस बार सीबीएसई ने छात्रों को कोई राहत नहीं दी है.
कैसे प्राप्त करें नया पाठ्यक्रम
जिन छात्रों ने नए सत्र 2021-22 में 9वीं से 12वीं कक्षा तक में एडमिशन लिया है, उनके लिए सीबीएसई ने नया पाठ्यक्रम जारी कर दिया है. छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर विजिट करके नया पाठ्यक्रम डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़िए: Aadhaar Card: जानिए क्या है नीला आधार कार्ड, किसे मिलेगा इसका फायदा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.