नई दिल्ली: आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है. आधार कार्ड के माध्यम से आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
UIDAI ने पांच साल से कम आयु के बच्चों के लिए आधार कार्ड जारी करने की सुविधा शुरू की है. अगर आपका बच्चा पांच साल से कम आयु का है, तो आप उसका भी आधार कार्ड बनवा सकते हैं.
इस आधार कार्ड को 'बाल आधार' भी कहा जाता है, यह आधार कार्ड नीले रंग का होता है.
आधार कार्ड बनवाने के फायदे
आधार आज के समय में बेहद जरूरी दस्तावेज है. आधार कार्ड कई प्रकार से बच्चों के काम आता है. इसके माध्यम से बच्चे कई तरह की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं.
आधार कार्ड बच्चों के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के भी काम आता है.
बच्चे वयस्कों के समान कोई वैधानिक पहचान पत्र- ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र आदि नहीं बनवा सकते. इसलिए आधार कार्ड बच्चों के लिए बहुत महत्वपूर्ण पहचान पत्र है.
आजकल बच्चों के एडमिशन के समय भी स्कूलों द्वारा बच्चे के आधार कार्ड नंबर की मांग की जाती है.
यह भी पढ़िए: खूबसूरती बढ़ाने का नया तरीका फेस योगा
कैसे बनवाएं 'बाल आधार कार्ड
बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए सबसे जरूरी शर्त यह है कि बच्चे के माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड अवश्य बना होना चाहिए.
पांच साल से कम आयु के बच्चे का आधार कार्ड उसके माता-पिता के आधार कार्ड से लिंक करके बनाया जाता है.
पांच वर्ष से अधिक आयु के बच्चों का आधार कार्ड उनकी बायोमैट्रिक डिटेल्स के आधार पर बनाया जाता है, जबकि पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चे की बायोमैट्रिक डिटेल्स मान्य नहीं मानी जाती हैं.
ऐसे में बच्चे के माता-पिता में से किसी एक को अपने आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी आधार कार्ड केंद्र में जाना होगा.
आधार कार्ड केंद्र में जाकर बच्चे के अभिवावक को 'बाल आधार कार्ड' के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होगा.
इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आपको बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र की कॉपी संलग्न करनी होगा.
यह भी पढ़िए: बैंक खाताधारकों को नहीं होगी परेशानी, नया IFSC कोड प्राप्त करने की बढ़ी आखिरी तारीख
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.