नई दिल्ली. आम आदमी पर फिलहाल महंगाई का बोझ कम होता नजर नहीं आ रहा है. देश भर में महंगाई जबरदस्त तरीके से आम आदमी की जेब काट रही है. खाने-पीने से लेकर रोजमर्रा में प्रयोग होने वाली वस्तुओं की कीमतों में ताबड़तोड़ इजाफा देखने को मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ती हुई महंगाई के बीच अब आपके लिए घर बनाना भी महंगा होने वाला है. घर बनाने में इस्तेमाल होने वाली सबसे अहम वस्तु सीमेंट की कीमते भी बढ़ने वाली है.


महंगा हुआ सीमेंट 


घर बनाने में इस्तेमाल होने वाली सबसे अहम वस्तु सीमेंट है. सीमेंट की कीमतों में 55 रुपये प्रति बोरी तक का इजाफा होने वाला है. बता दें कि सीमेंट के दाम में यह इजाफा एक साथ नहीं होगा. सीमेंट की कीमतें धीरे-धीरे तीन चरणों में बढ़ाई जाएगीं.


1 जून को सीमेंट के दाम में 20 रुपये प्रति बोरी तक का इजाफा होगा. इसके बाद अगला इजाफा 15 जून को किया जाएगा. 15 जून को सीमेंट के दाम 15 रुपये प्रति बोरी तक बढ़ाए जाएंगे. इसके बाद सीमेंट के दाम में अगला इजाफा 1 जुलाई को होगा. 1 जुलाई को सीमेंट के दाम में 20 रुपये प्रति बोरी तक का इजाफा होगा. 


इस कंपनी ने बढ़ाए हैं दाम


सीमेंट बनाने वाली प्रमुख कंपनी इंडिया सीमेंट लिमिटेड ने सीमेंट के दाम में 55 रुपये प्रति बोरी इजाफे का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया है कि, कोयले की कीमतों में तेजी से आने से सीमेंट बनाने का लागत मूल्य बढ़ा है. जिस वजह से कंपनी को सीमेंट की कीमतें बढ़ाने का फैसला करना पड़ रहा है. कंपनी ने यह भी कहा कि, इस समय लगभग सभी वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं. अगर हमने अभी दाम नहीं बढ़ाए तो हमें काफी घाटा सहना होगा. 


यह भी पढ़ें: टमाटर और आम की कीमतों में आया तगड़ा उछाल, जानें कहां 100 रुपये किलो पार पहुंची कीमत?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.