टमाटर और आम की कीमतों में आया तगड़ा उछाल, जानें कहां 100 रुपये किलो पार पहुंची कीमत?

नींबू की आसमान छूती कीमतों को झेलने के बाद, अब आपको गर्मियों के सबसे पसंदीदा फल आम और रोजाना सब्जी में प्रयोग होने वाले टमाटर के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : May 28, 2022, 10:58 AM IST
  • गर्मियों के मौसम में महंगा हुआ आम
  • 100 रुपये पार पहुंची टमाटर की कीमतें
टमाटर और आम की कीमतों में आया तगड़ा उछाल, जानें कहां 100 रुपये किलो पार पहुंची कीमत?

नई दिल्ली. आम आदमी के ऊपर महंगाई की मार लगातार जारी है. खाने-पीने के सामानों की लगातार बढ़ती कीमतें आम आदमी की जेब काटने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. इसी बीच तपती गर्मियों के मौसम में, आपके ऊपर महंगाई का बोझ और ज्यादा बढ़ने वाला है. 

पिछले कुछ महीनों पहले नींबू की आसमान छूती कीमतों को झेलने के बाद, अब आपको गर्मियों के सबसे पसंदीदा फल आम और रोजाना सब्जी में प्रयोग होने वाले टमाटर के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. 

आम और टमाटर के दाम बढ़े

देश के कई राज्यों में गर्मियों के मौसम में जबरदस्त लू चलना शुरू हो गई है. जिसके चलते आम और टमाटर दोनों के दाम पर बेहद बुरा असर पड़ा है. लू चलने से आम और टमाटर की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. देश के अधिकतर हिस्सों में आम और टमाटर दोनों के ही दाम 100 रुपये प्रति किलो के पार जा चुके हैं. उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में टमाटर 120 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है. 

महंगा हुआ आम

देश के सबसे बड़े आम उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में जबरदस्त लू के चलते आम की फसल को खासा नुकसान हुआ है. लू की वजह से आम की करीब 80 फीसदी फसल के प्रभावित होने का अंदेशा है. जिस वजह से आने वाले समय में आम की कीमतें भी आसमान छू सकती हैं. उत्तर प्रदेश में आम की फसल का पिछले दो दशकों में सबसे निचले स्तर पर रहने का अनुमान है. जिसका असर आने वाले समय में आम की कीमतों पर देखने को मिल सकता है. 

बता दें कि, उत्तर प्रदेश हर साल लगभग 4.5 करोड़ टन आम का उत्पादन करता है. जो कि पूरे देश के आम उत्पादन का करीब 23.47 फीसदी हिस्सा है. ऐसी उम्मीदें भी हैं कि इस पूरे साल आम के दाम खास बने रहेंगे. आंध्र प्रदेश में भी आम की फसल पर बुरा असर देखने को मिला है. वहीं इस साल जुलाई तक टमाटर के दाम में गिरावट आने के संकेत मिले हैं. 

यह भी पढ़ें: Gold-Silver Priceअपने ऑल टाइम भाव से 7,650 रुपये सस्ता बिक रहा है सोना, जानें सोने-चांदी की ताजा कीमत

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़