हवाई सफर हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाया न्यूनतम किराया
केंद्र सरकार ने घरेलू उड़ानों का किराया बढ़ाने का फैसला किया है. केंद्र सरकार ने घरेलू उड़ानों के न्यूनतम किराए में पांच प्रतिशत की वृद्धि की है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के कारण हवाई यात्रा काफी लंबे समय तक प्रभावित रही थी. अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही हवाई यात्रा भी धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रही है.
कोरोना का प्रभाव अभी देश में खत्म नहीं हुआ है, इसलिए अभी भी अधिकतर लोग ट्रेन अथवा बस में सफर करने के बजाय हवाई यात्रा को अधिक तरजीह दे रहे हैं.
केंद्र सरकार ने शुक्रवार को हवाई यात्रा के न्यूनतम किराए में पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है. हवाई जहाज का ईंधन महंगा होने की वजह से हवाई यात्रा के किराए में बढ़ोत्तरी की गई है.
किराया बढ़ने की वजह से अब यात्रियों को हवाई सफर के लिए अधिक रकम चुकानी होगी.
क्यों महंगा हुआ सफर
भारत सरकार के उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि हवाई यात्रा के न्यूनतम किराए में पांच प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है.
उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हवाई यात्रा के किराए में हुई बढ़ोत्तरी का मुख्य कारण हवाई जहाज के ईंधन की कीमतों में हुआ इजाफा है.
हालांकि हवाई यात्रा के उच्चतम किराए में कोई इजाफा नहीं किया गया है.
यह भी पढ़िए: WhatsApp Update: आप डिलीटेड चैट भी पढ़ लेंगें और किसी को पता भी नहीं चलेगा, जानिए ट्रिक
कम यात्रियों के साथ उड़ान भरेंगे जहाज
उड्डयन मंत्रालय ने हाल ही में, एक बयान जारी करते हुए बताया है कि एक अप्रैल से हवाई जहाज 80 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ उड़ान भरेंगे.
केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बताया कि कई राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. इसे ध्यान में रखते हुए अभी हवाई जहाज 80 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ ही उड़ान भरेंगे.
मंत्री ने यह भी कहा कि यदि आने वाले एक महीने के भीतर यात्रियों की संख्या साढ़े तीन लाख के पार पहुंच जाती है, तो फिर से हवाई यात्रा के लिए यात्री क्षमता को बढ़ाकर सौ प्रतिशत कर दिया जाएगा.
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण लॉकडाउन की स्थिति पैदा हो गई है. इस लिहाज से यह संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में कमी आएगी.
यह भी पढ़िए: भारत सहित दुनिया के कई देशों में व्हाट्सएप और इन्स्टाग्राम हुआ डाउन, 45 मिनट बाद सेवा हुई बहाल
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.