भारत सहित दुनिया के कई देशों में व्हाट्सएप और इन्स्टाग्राम हुआ डाउन, 45 मिनट बाद सेवा हुई बहाल

भारत सहित दुनिया के कई देशों में व्हाट्स एप और इन्सटाग्राम डाउन हो गया था 45 मिनट बाद स्थिति बहाल हुई. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Mar 20, 2021, 01:23 AM IST
भारत सहित दुनिया के कई देशों में व्हाट्सएप और इन्स्टाग्राम हुआ डाउन, 45 मिनट बाद सेवा हुई बहाल

नई दिल्ली: भारत सहित दुनिया के कई देशों में शुक्रवार देर रात व्हाट्स एप और इन्सटाग्राम जैसे सोशल मीडिया एप के उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा. लोग इन एप का इस्तेमाल सही तरीके से नहीं कर पा रहे थे.  भारत के अलावा कई देशों में देशों में ये समस्या यूजर्स के सामने खड़ी हुई थी. लेकिन तकरीबन 45 मिनट बाद सेवा बहाल हो गई. 

शुक्रवार रात करीब 10:55 बजे अचानक से व्हाट्स एप, फेसबुक, इंस्टाग्राम ये सभी लोकप्रिय एप अचानक ठप पड़ गए. इस वजह से लोगों के बीच बैचेनी फैल गई थी. तकरीबन 45 मिनट तक लोगों को इस समस्या से दो चार होना पड़ा. लेकिन ये बात आग की तरह हर जगह फैल गई क्योंकि इनका इस्तेमाल करने वाले लोगों की संख्या करोंड़ों में है. लोग एक-दूसरे को फोन कर इस समस्या के बारे में जानकारी दे रहे थे. हालांकि, रात 11:40 बजे फिर से व्हाट्स एप सहित अन्य एप की सेवाओं के बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. कंपनी ने परेशानी के लिए उपभोक्ताओं से माफी मांगी और खेद व्यक्त किया. 

ऐप डाउन क्यों हुए थे आधिकारिक रूप से व्हाट्स एप या इन्स्टाग्राम दोनों कंपनियों में से किसी ने भी  शुरुआत में इस बारे में बयान जारी नहीं किया. इसी तरह की परेशानी इसी साल फरवरी में फेसबुक, इन्स्टाग्राम और व्हाट्स एप में आई थी. लेकिन जल्दी ही इससे लोगों को निजात मिल गई थी.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़