नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी के मामले बहुत तेजी से बढ़े हैं. देश के कई शहरों में अस्पतालों में बेडों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है. लोगों को ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं लोग रेमडेसिविर को लेकर भी परेशान नजर आ रहे हैं. रेमडेसिविर एक एंटीवायरल दवा है, जिसे कोरोना के इलाज में इस्तेमाल किया जा रहा है.


देश में इस दावा के अचानक बढ़े इस्तेमाल के कारण यह लोगों को आसानी से नहीं मिल पा रही है. 


दवा की हो रही ब्लैक मार्केटिंग
देश में रेमडेसिविर की मांग बढ़ने के बाद इस दवा की ब्लैकमार्केटिंग की खबरें सामने आ रही हैं. सरकार लगातार इसको लेकर कड़े कदम उठा रही है, ताकि जरूरतमंदों को लेकर आसानी से दवा मिल सके.



डीसीजीआई (Drugs Controller General of India) ने राज्य सरकारों को भी दिशा-निर्देश जारी किए हैं कि वे इस दवा की ब्लैक मरेकेतिंग पर रोक लगाने का प्रयास करें.


यह भी पढ़िए: JEE Exam: देश में बढ़ते कोरोना मामलों के बीच जेईई परीक्षाएं स्थगित


कहां मिलेगी रेमडेसिविर, ऑक्सीजन और प्लाज्मा


क्रेंद्र एवं राज्य सरकारें लगातार लोगों को रेमडेसिविर, ऑक्सीजन और प्लाज्मा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं. इसके बावजूद लोगों को इन चीजों की कमी से जूझना पड़ रहा है.


ऐसे में कई संस्थान ऐसे हैं, जो लोगों को यह जानकारी दे रहे हैं कि आप रेमडेसिविर, ऑक्सीजन और प्लाज्मा कैसे पा सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि आप कैसे रेमडेसिविर, ऑक्सीजन और प्लाज्मा पा सकते हैं.


  • दवा निर्माता कंपनी Dr Reddy ने लोगों की मदद के लिए एक नई वेबसाइट Readytofightcovid.in लांच की है. इस वेबसाइट पर रेमडेसिविर की उपलब्धता को लेकर सटीक जानकारियां उपलब्ध हैं. कंपनी ने एक हेल्पलाइन नंबर 1800-266-708 भी जारी किया है जिस कॉल करके आप रेमडेसिविर की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

  • ब्लैक मार्केटिंग पर रोक लगाने के लिए दवा कंपनी Cipla सीधे अस्पतालों को रेमडेसिविर के इंजेक्शन उपलब्ध करा रही है. आप  www.cipla.com, info.availability@cipla.com अथवा हेल्पलाइन नंबर 8657311088 पर कॉल करके  रेमडेसिविर की उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

  • देश की राजधानी दिल्ली में आप दिल्ली सरकार की वेबसाइट https://delhifightscorona.in/ की वेबसाइट पर जाकर दिल्ली के अस्पतालों में खली बेडों की संख्या के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं.

  • बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर की जानकारी के लिए आप https://blog.indianhelpline.com/2021/04/15/india-fights-covid/ या https://coronabeds.jantasamvad.org/beds.html पर भी विजिट कर सकते हैं.

  • बेंगलुरू शहर में जरूरी चीजों की जानकारी के लिए आप https://covidhelplinebangalore.com/ वेबसाइट पर जकार आवश्यक जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

  • रांची शहर में अस्पतालों में बेडों की उपलब्धता के लिए आप https://localsay.in/beds वेबसाइट पर जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

  • मुंबई में कोरोना के हल्के लक्षण वाले मरीजों को चिकित्सीय सलाह देने के लिए नानावती अस्पताल ने https://www.nanavatihospital.org/ वेबसाइट शुरू की है. इस वेबसाइट की मदद से आप होम आइसोलेशन में डॉक्टर की सलाह ले सकते हैं. 

  • अगर आपको प्लाज्मा की आवश्यकता है, तो आप नीचे दी गई इन वेबसाइटों से इसकी उपलब्धता के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

  • https://covidplasma.online/

  • https://dhoondh.com

  • http://needplasma.in/


यह भी पढ़िए: Aadhaar card: खो गया है आधार कार्ड तो न हों परेशान, ऐसे करें अपने आधार कार्ड को लॉक


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.