नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है. अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने से विदेशी पर्यटकों के लिए अयोध्या तक का सफर और सुविधाजनक हो जाएगा. 


एयरपोर्ट निर्माण के लिए जारी की गई राशि


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का प्रस्ताव भारत सरकार के सामने रखा था. 


भारत सरकार ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए 250 करोड़ रुपये की राशि जारी की है. 



भारत सरकार ने उत्तर प्रदेश सरकार के लिए यह राशि जारी करते हुए कहा है कि अयोध्या में ऐसे हवाई अड्डे का निर्माण किया जाए, जहां से जल्द से जल्द एटीआर 72 जैसे विमान का संचालन हो सके. 


प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में अपने बयान में यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के साथ-साथ घरेलू हवाई अड्डे के विस्तार का काम भी तेजी से चलता रहेगा, जिससे एयरबस और अन्य बड़े यात्री विमानों का संचालन भी बहुत तेजी से हो सके. 


यह भी पढ़िए: Covid Vaccine: वैक्सीनेशन की रेस में सबसे आगे उत्तर प्रदेश, जानिए कैसा है अन्य राज्यों का हाल


मंदिर निर्माण का कार्य जोरों पर


अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी बताया कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण का काम युद्धस्तर पर चल रहा है. 


अयोध्या भगवान श्री राम की जन्मभूमि के रूप में विख्यात है. अयोध्या देश के सनातनधर्मी लोगों की आस्था का केंद्र बिंदु है. 


अयोध्या में हर सालों लाखों श्रद्धालु अलग-अलग पर्व के मौके पर भगवान के दर्शन करने आते हैं. 


विदेशी पर्यटन को बढ़ावा


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में यह भी कहा कि विश्व के कई देशों में भारतीय मूल के नागरिक और अप्रवासी भारतीय बड़ी संख्या में रहते हैं. 


इनमें से कई लोग अयोध्या दर्शन करने के लिए आना चाहते हैं. 


इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण करने जा रही है. 



अयोध्या में हवाई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा बन जाने से विदेशी पर्यटकों को अयोध्या पहुंचने में कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा. 


उत्तर प्रदेश सरकार ने हवाई अड्डे के लिए जमीन अधिग्रहित करने के लिए एक हजार करोड़ रुपये की राशि जिला प्रशासन को दी है. 


जिला प्रशासन ने भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया है, जल्द ही हवाई अड्डे के निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. 


यह भी पढ़िए: विदेश यात्रा के लिए अभी करना होगा और इंतजार, अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर 31 मार्च तक रोक


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.