आंकड़ों के मुताबिक, युवाओं के लिए अधिक खतरनाक साबित हो रहा कोरोना का नया स्ट्रेन
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर युवाओं के लिए अधिक खतरनाक साबित हो रही है. आंकड़ों के मुताबिक, पहली लहर की अपेक्षा युवाओं में कोरोना संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
नई दिल्ली: देश में कोरोना संक्रमण (Corona Virus Cases) के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं. देश के कई कई राज्यों में संक्रमण के बढ़ते हुए खतरे को देखते हुए आंशिक लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा दिया गया है.
इस बीच युवाओं में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. बीते वर्ष में जब देश में कोरोना की पहली लहर आई थी, तब 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में कोरोना संक्रमण का प्रभाव अधिक देखने को मिल रहा था.
देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर आने के बाद अब 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के साथ-साथ युवाओं में भी संक्रमण का प्रभाव अधिक देखने को मिल रहा है.
कोरोना महामारी की दूसरी लहर((covid 19 pandemic 2nd wave) में अधिकतर मामले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन से जुड़े हुए हैं, जो कि लोगों के लिए पहले से ज्यादा घातक साबित हो रहा है.
युवाओं में बढ़ रहा कोरोना का खतरा
देश में युवाओं में कोरोना संकमण की दर बीते वर्ष की तुलना में बहुत तेजी से बढ़ी है. अगर देश में जुलाई, 2020 में सामने आए कोरोना संक्रमण के मामलों पर नजर डालें तो पता चलता है कि देश में सामने आए कुल मामलों में से 44 वर्ष से कम आयु के लोगों में सिर्फ 14.4 प्रतिशत मामले सामने आए थे, जबकि 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों में 85.6 प्रतिशत कोरोना के मामले सामने आए थे.
इनमें से 30-44 वर्ष की आयु के लोगों में 11.4 प्रतिशत मामले, 45-59 वर्ष की आयु के लोगों में 35.1 तथा 60-74 वर्ष की आयु के लोगों में 40.2 प्रतिशत मामले सामने आए थे.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महामारी एवं संक्रामक रोग विभाग के पूर्व प्रमुख डॉ ललित कांत के अनुसार, 'कोरोना महामारी की दूसरी लहर में युवाओं में संक्रमण के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. कोरोना की दूसरी लहर में सामने आए कुल
मामलों पर नजर डालें तो 26 से 44 वर्ष की आयु के लोगों में ही 39 प्रतिशत मामले देखने को मिल रहे हैं'.
नए आंकड़ों के अनुसार, 17 वर्ष से कम आयु के लोगों में 8 प्रतिशत मामले, 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच के लोगों में 13 प्रतिशत मामले देखने को मिले हैं. 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 40 प्रतिशत मामले सामने आए हैं. जो कि जुलाई, 2020 में कुल मामलों का 85.6 प्रतिशत थे.
अगर नए आंकड़ों की बीते वर्ष में सामने आए आंकड़ों से तुलना करें, तो युवाओं में कोरोना संक्रमण की दर में इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़िए: Uttar Pradesh: कोरोना पर बैठक में CM Yogi का आदेश, 1 से 12वीं तक सभी स्कूल बंद
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.