Cricket GK Trending Quiz: जनरल नॉलेज (General Knowledge) यानी सामान्य ज्ञान, इसमें हर किसी को तेज होना चाहिए. यहां किसी स्पेशल पढ़ाई की बात नहीं चल रही है, बल्कि यह कहा जा रहा है कि हर किसी को राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, बिजनेस, बड़ी तारीखें, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, करंट अफेयर्स से जुड़ी सामान्य जानकारी जरूर होनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPSC, राज्य PCS, बैंक PO/क्लर्क, SSC और इन जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए जनरल नॉलेज का होना बेहद महत्वपूर्ण है. इन जैसी परीक्षा में अक्सर सामान्य ज्ञान के जवाब पूछे जाते हैं.


सवाल 1- विश्व कप की एक इनिंग में किस गेंदबाज का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है?
जवाब 1- आशीष नेहरा. उन्होंने 2003 विश्व कप मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे.


सवाल 2- 1983 में वेस्टइंडीज पर अपनी ऐतिहासिक विश्व कप जीत में भारत ने कितने रन बनाए थे?
जवाब 2- मात्र 183 रन.


सवाल 3- 1975 में इंग्लैंड में पहले विश्व कप के दौरान भारतीय टीम के कप्तान कौन थे?
जवाब 3- श्रीनिवासराघवन वेंकटराघवन


सवाल 4- विश्व कप में किस क्रिकेटर ने सर्वाधिक रन बनाए हैं?
जवाब 4 - सचिन तेंडुलकर


सवाल 5- किस वर्ष विश्व कप मैचों को 60 ओवरों से घटाकर 50 ओवरों का कर दिया गया?
जवाब 5- 1987


सवाल 6- विश्व कप में सबसे ज्यादा रन की साझेदारी का रिकॉर्ड किन क्रिकेटरों के नाम है?
जवाब 6-सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़


सवाल 7- भारत ने अपना पहला टेस्ट मैच कब खेला था?
जवाब 7- 1932


सवाल 8- टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज कौन थे?
जवाब 8- लाला अमरनाथ भारद्वाज


इसका भी दें जवाब- Quiz: कौन सा जानवर पानी पीने से मर जाता है?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.