Quiz: कौन सा जानवर पानी पीने से मर जाता है?

GK Trending Quiz: सभी को राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, बिजनेस, बड़ी तारीखें, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, करंट अफेयर्स से जुड़ी जानकारी जरूर होनी चाहिए. UPSC, राज्य PCS, बैंक PO/क्लर्क, SSC और इन जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए जनरल नॉलेज का होना बेहद महत्वपूर्ण है.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Oct 5, 2023, 04:44 PM IST
  • थाईलैंड को सफेद हाथियों की भूमि भी कहा जाता है
  • भालू घायल होने पर इंसानों की तरह रोता है
Quiz: कौन सा जानवर पानी पीने से मर जाता है?

GK Trending Quiz: सामान्य ज्ञान (General Knowledge) सभी लोगों के लिए जरूरी है. UPSC, राज्य PCS, बैंक PO/क्लर्क, SSC और इन जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए जनरल नॉलेज का होना बेहद महत्वपूर्ण है. ऐसे में राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, बिजनेस, बड़ी तारीखें, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, करंट अफेयर्स से जुड़ी जानकारी जरूर होनी चाहिए.

सवाल 1- किस जानवर के तीन दिल होते हैं?
जवाब 1- ऑक्टोपस

सवाल 2- कौन सा जानवर अपनी बंद आंखों से भी देख सकता है?
जवाब 2- ऊंट

सवाल 3- किस स्थान पर सूर्य की वर्टिकल किरणें कभी नहीं पड़तीं?
जवाब 3- श्रीनगर

सवाल 4- कौन सा जानवर पानी पीने से मर जाता है?
जवाब 4- कंगारू रैट

सवाल 5- कौन सा जानवर घायल होने के बाद इंसानों की तरह रोता है?
जवाब 5 - भालू

सवाल 6- कौन सा जानवर कभी नहीं मरता?
जवाब 6- ट्यूरिटोप्सिस डोहरनी

सवाल 7- गाय के कितने पेट होते हैं?
जवाब 7- चार पेट

सवाल 8-  किस देश को सफेद हाथियों की भूमि कहा जाता है?
जवाब 8- थाईलैंड

ये भी पढ़ें- Download Aadhaar Card: आधार कार्ड खो जाए तो ना हों परेशान, तुरंत इस तरीके से ऑनलाइन करें डाउनलोड

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

 

ट्रेंडिंग न्यूज़