नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने विभिन्न पदों पर वेकेंसी निकाली है. देश की सेवा की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है. अगर आप इन पदों के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 31 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पदों का विवरण
CRPF ने सब-इस्पेक्टर (SI), एएसआई (ASI), कॉन्स्टेबल (Constables) और दूसरे पदों पर आवेदन मांगे हैं.


कुल खाली सीटों की संख्या 
विभाग की तरफ से कुल 789 पदों के लिए भर्तियां जारी की गई है.


शैक्षणिक योग्यता 
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं पास, 12वीं पास व ग्रेजुएशन की डिग्री मांगी गई है. 


आयु सीमा
अप्लाई करने के लिए कैंडिटेड की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है. उम्र का कैलकुलेशन 31 अगस्त 2020 के आधार पर होगा. साथ ही आरक्षण नियमों के मुताबिक, योग्य कैंडिडेट को उम्रसीमा में छूट दी जाएगी.


ITI की डिग्री रखने वाले उम्मीदवारों के लिए HCL में निकली वेकेंसी.


सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 1,7000 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपए सैलेरी के रूप में भुगतान किया जाएगा.


आवेदन शुल्क
सीआरपीएफ में निकली इस वेकेंसी में ग्रुप बी पोस्ट में अप्लाई करने वाले जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 200 रुपए जमा करना है. इसी तरह, ग्रुप सी में एससी, एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट को 100 रुपए जमा करने होंगे. फीस पेमेंट डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए कर सकते हैं. 


जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की शुरुआत - 20 जुलाई 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 31 अगस्त 2020


चयनित प्रक्रिया
इन पदों पर सलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 


ऐसे करें अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई ऑनलाइन करना है. कैंडिडेट को इसके लिए सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर 20 जुलाई से रजिस्टर कराना होगा और फिर ऑनलाइन अप्लाई करना होगा-
https://crpf.gov.in/index.htm