नई दिल्ली: हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने आईटीआई की डिग्री वाले उम्मीदवारों के लिए भर्तियां जारी की है. कोरोना की वजह से अगर आप अपनी जॉब और करियर को लेकर चिंतित है तो नौकरी पाने का आपके पास सुनहरा अवसर है. अगर आप इस पद के लिए जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो 25 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
पद का नाम
HCL ने ट्रेड अप्रैंटिस (Trade Apprentices) के पदों पर आवेदन मांगे हैं.
कुल खाली सीटों की संख्या
विभाग की तरफ से कुल 290 पदों पर वेकेंसी जारी की गई है.
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास 10वीं, 12वीं संबंधित ट्रेड में ITI की डिग्री मांगी गई है.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल व अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है. उम्र का कैलकुलेशन 10 जुलाई 2020 के आधार पर किया जाएगा. आरक्षण नियमों के मुताबिक योग्य कैंडिडेट को उम्रसीमा में छूट दी जाएगी
सैलेरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह सैलेरी अप्रैंटिसशिप नियमों के मुताबिक दी जाएगी.
OPSC में लेक्चरर के पदों पर निकली वेकेंसी.
जरूरी तारीख
ऑनलाइन अप्लाई करने की पहली तारीख - 10 जुलाई 2020
ऑनलाइन अप्लाई करने की आखिरी तारीख - 25 जुलाई
शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट की लिस्ट जारी होने की तारीख - 10 अगस्त 2020
चयनित प्रक्रिया
कैंडिडेट का सलेक्शन शॉर्ट लिस्टिंग, लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
जॉब लोकेशन
इस वेकेंसी में जॉब लोकेशन राजस्थान में झुंझनू होगा.
ऐसे करें अप्लाई
इस पद के लिए कैंडिडेट को ऑनलाइन अप्लाई करना है. इसके लिए कैंडिडेट को एचसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करना है. इसके बाद वेबसाइट लिंक https://www.hindustancopper.com/ITIApplication/Login/63पर एप्लीकेशन फॉर्म को भरें.
जॉब से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक उम्मीदवार HCL के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
https://www.hindustancopper.com/