DA Hike: योगी सरकार का कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, डीए में हुआ तीन फीसदी का इजाफा
DA Hike: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर को 34 फीसदी करने का फैसला लिया है.
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश सरकार के तहत काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए काफी अच्छी खबर है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दर में इजाफा करने का ऐलान किया है. इससे यूपी सरकार में सरकारी नौकरी करने वालों को महंगाई के खिलाफ बड़ी राहत मिली है. बता दें कि सरकारी कर्मचारी काफी लंबे वक्त से डीए में इजाफे की मांग कर रहे थे.
कितना हो गया महंगाई भत्ता
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स के व्यापक हित को ध्यान में रखते हुए जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर को 34 फीसदी करने का फैसला लिया है.
बता दें कि इससे पहले यूपी सरकार के कर्मचारियों को 31 फीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था. महंगाई भत्ते का फायदा मौजूदा सरकारी कर्मचारियों को मिलता है जबकि रिटायर्ड कर्मचारियों यानी पेंशनर्स को महंगाई राहत का लाभ मिलता है.
यूपी के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता यानी डीए और महंगाई राहत यानी डीआर में किया गया यह इजाफा 1 जनवरी 2022 से प्रभावी माना जाएगा. यानी यूपी के सरकारी नौकरी वालों को एरियर का लाभ मिलेगा. आदेश के हिसाब से जनवरी से जून तक कुल छह महीने का एरियर जुलाई की बढ़ी सैलरी और पेंशन के साथ अगस्त में कर्मचारियों के खाते में क्रेडिट किया जाएगा.
सीएम योगी ने किया ट्वीट
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने एक ट्वीट के जरिए यूपी सरकार के कर्मचारियों को डीए और डीआर में बढ़ोतरी की खुशखबरी प्रदान की. सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए दिनांक 01 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की दर 31 फीसदी के स्थान पर 34 फीसदी करने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ें: आखिरी तारीख से पहले दाखिल कर लें अपना ITR, नहीं तो देनी होगी पेनाल्टी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.