Debit/credit users: बड़ी खबर! नया डेबिट/क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने से पहले करें ये काम, जरूरी अपडेट आया सामने
Debit/credit users new update: नया डेबिट या क्रेडिट कार्ड लिया है? तो सबसे पहले बैंक के मोबाइल/नेट-बैंकिंग एप्लिकेशन पर जाकर या अपने बैंक में जाकर `कार्ड कंट्रोल` ऑप्शन को एक्टिव करें. कार्ड कंट्रोल एक्टिव किए बिना, डेबिट या क्रेडिट कार्ड ऑफलाइन या ऑनलाइन काम नहीं करेगा.
Debit/credit users new update: बैंक में जब खाता खुलता है तो डेबिट कार्ड (Debit Card) मिलता है. साथ ही आज लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) भी बहुत बनवा रहे हैं. ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि नया कार्ड कुछ रेस्ट्रिक्शन्स के साथ आता है. इसका मतलब यह है कि आप संबंधित डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन या ऑफलाइन लेनदेन तक तक नहीं कर सकते, जब तक कि आप नेट बैंकिंग, मोबाइल ऐप या शाखा में जाकर 'कार्ड कंट्रोल' ऑप्शन को एक्टिव नहीं करते.
ऑनलाइन यूज के लिए कार्ड को कैसे एक्टिव करें
जब भी कोई नया डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड जारी किया जाता है तो 'कार्ड कंट्रोल' मैकेनिज्म डिफॉल्ट रूप से बंद हो जाता है. इसका मतलब यह है कि ट्रांसेक्शन कंट्रोल ऑन किए बिना उक्त डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं भी नहीं किया जा सकता है.
'कार्ड कंट्रोल' मैकेनिज्म को इनेबल करने के लिए लोगों को ट्रांसेक्शन लीमिट्स मैकेनिज्म को इनेबल करना जरूरी है. ऐसा बैंक के मोबाइल ऐप/नेट बैंकिंग/पोर्टल पर जाकर करना होगा.
इन बैंकों के कार्ड ऐसे करें शुरू
Kotak Mahindra Bank
ऑनलाइन लेनदेन के लिए अपने कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra Bank) डेबिट कार्ड या क्रेडिट को कैसे एक्टिव करें?
कोटक महिंद्रा बैंक का मोबाइल ऐप खोलें और अपने CRN और MPIN का उपयोग करके लॉग इन करें.
खुलने के बाद नीचे स्क्रॉल करें और 'कार्ड' नामक सेक्शन ढूंढें. फिर क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड/स्पेंड्ज़ कार्ड बटन पर क्लिक करें.
उसके बाद, एक मेनू खुलेगा और उसमें 'कार्ड कंट्रोल' नाम का एक बटन होगा. इस पर क्लिक करें.
डिफॉल्ट रूप से, 'कार्ड स्टेटस' (मास्टर बटन) बटन बंद रहेगा. इसे चालू करने के लिए इस पर क्लिक करें.
इसके बाद लेनदेन के उस मोड को चालू करें जिसका आप उपयोग करना चाहते हैं जैसे domestic और international controls (ATM, ECOM/ऑनलाइन, POS/स्टोर, आदि).
Axis Bank
ऑनलाइन लेनदेन के लिए एक्सिस बैंक (Axis Bank) डेबिट कार्ड या क्रेडिट को कैसे एक्टिव करें?
एक्सिस बैंक के ग्राहक एक्सिस मोबाइल ऐप पर जा सकते हैं और अपने MPIN का उपयोग करके लॉग इन कर सकते हैं.
एक बार लॉग इन करने के बाद, नीचे 'More' बटन पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा और यहां आपको 'Services' ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
फिर 'डेबिट कार्ड' ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. वहां 'Manage Usage' नाम का एक ऑप्शन होगा, उस पर क्लिक करें.
फिर एक नया पेज खुलेगा और इसमें दो ऑप्शन होंगे- domestic और international. वहां प्रत्येक छोटे बॉक्स पर, आपको क्लिक करना होगा और अपने हिसाब से मौद्रिक लेनदेन सीमा को बढ़ाना या घटाना होगा.
ये भी पढ़ें- Quiz: वह कौन सी चीज है, जिसे औरत सिर्फ साल में एक बार ही खरीदती है?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.