`भाभी जी` फेम दीपेश भान का ब्रेन हेमरेज से निधन, जानें क्या है ये बीमारी, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
Brain hemorrhage: पॉपुलर टीवी सीरियल `भाभी जी घर पर हैं` (BhabhiJi Ghar Par Hai) के फेम दीपेश भान (Deepesh Bhan)का निधन हो गया. बताया जा रहा है कि 41 साल की उम्र में एक्टर की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है. आइए जानते हैं क्या है ब्रेन हेमरेज? इसके लक्षण और बचाव के उपाय.
नई दिल्ली: पॉपुलर टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' (Bhabi Ji Ghar Par Hai)के एक्टर दीपेश भान (Deepesh Bhan) का देहांत हो गया है. जिम करने के बाद वह क्रिकेट खेलने गए थे उस दौरान वह अचानक से गिर गाए जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उनका निधन हो चुका था. खबरों के अनुसार एक्टर की मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से हुआ है. ब्लड प्रेशर ज्यादा हाई होने की वजह से खेलते समय उन्हें बोल लगी और वह अचानक गिर पड़े थे. भाभी जी सीरियल फेम अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे (Shubhangi Atre)ने बताया है कि दीपेश भान की मौत ब्रेन हेमरेज की वजह से हुई है. इस लेख में हम आपको ब्रेन हेमरेज के बारे में बताएंगे. ब्रेन हेमरेज क्या है? चलिए जानते हैं ब्रेन हेमरेज के लक्षण और बचाव के टिप्स.
ब्रेन हेमरेज क्या है?
ब्रेन हेमरेज की स्थिति में आर्टरी फट जाती है जिसकी वजह से टिश्यूज में ब्लीडिंग होने लगती है. इस स्थिति में ब्लीडिंग होने की वजह से मस्तिष्क की कोशिकाएं नष्ट हो जाती हैं. इसके अलावा दिमाग के कई हिस्सों को भी नुकसान होता है. आम भाषा में ब्रेन हेमरेज दिमाग में नस फटना होता है. नस फटने के बाद खून बहने की स्थिति को हेमरेज स्ट्रोक कहा जाता है.
ब्रेन हेमरेज के लक्षण
ब्रेन हेमरेज के कई तरह के लक्षण होते हैं. ब्रेन हेमरेज जानलेवा स्थिति है ऐसे में इसके लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
अचानक सिरदर्द होना
उल्टी या फिर मतली जैसा फील होना
चक्कर आना
बेहोशी जैसा फील होना
शरीर में सुस्ती होना
हाथ-पैरों में तालमेल बिठाने में दिक्कत महसूस होना
ब्रेन हेमरेज के कारण
ब्रेन हेमरेज के कई कारण हो सकते हैं.
सिर में चोट लगना
आर्टरी में सूजन होना
ब्लड सर्कुलेशन में परेशानी होना
लिवर डिजीज
आर्टरी का बाहरी हिस्सा कमजोर होना
ब्रेन हेमरेज से बचाव
ब्रेन हेमरेज के जोखिम को कम किया जा सकता है. लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके ब्रेन हेमरेज के खतरे को कम किया जा सकता है.
हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखें. अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर की समस्या है तो डॉक्टर के पास समय पर इलाज कराएं. रोजाना अपना बीपी चेक करें.
हेल्दी डाइट का सेवन करें
धूम्रपान न करें. ज्यादा मात्रा में धूम्रपान करने से आर्टरी कमजोर हो जाती है.
इसे भी पढ़ें: नीट काउंसलिंग की डेट का हुआ ऐलान, इस दिन अपनी पसंद के कॉलेज चुन सकेंगे स्टूडेंट्स
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.