अगस्त में इस दिन दिल्ली में नहीं मिलेगी सीएनजी, जानें क्या है बड़ी वजह
दरअसल दिल्ली के पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 10 अगस्त को हड़ताल का ऐलान किया है. जिस वजह से उस दिन सीनएजी का सप्लाई नहीं हो सकेगी. दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने एक दिन के लिए सीएनजी की बिक्री रोकने का ऐलान किया है.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली वालों को अगले महीने की 10 तारीख के दिन खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. यह मुश्किल उन लोगों को को आएगी जो कहीं आने जाने के लिए या डेली की यात्रा के दौरान सीएनजी गाड़ियों का इस्तामल करते हैं. दरअसल दिल्ली के पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने 10 अगस्त को हड़ताल का ऐलान किया है. जिस वजह से उस दिन सीनएजी का सप्लाई नहीं हो सकेगी.
10 अगस्त को दिल्ली में नहीं मिलेगी सीएनजी
बता दें कि, दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन द्वारा घोषित की गई इस हड़ताल की वजह से दिल्ली में 10 तारीख को सीएनजी नहीं मिलेगी. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) और दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के बीच बिजली शुल्क की भरपाई को लेकर बातचीत नहीं हो पाई है.
जिस वजह से दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने एक दिन के लिए सीएनजी की बिक्री रोकने का ऐलान किया है. पेट्रोल डीलर्स का कहना है कि, उन्होंने इंद्रपस्थ गैस लिमिडेट से रीइंबर्समेंट पेमेंट की भरपाई करने को कहा था. लेकिन इंद्रप्रस्थ गैस लिमिडेट ने अभी तक इसका भुगतान नहीं किया है.
जिस वजह से डीलरों को खासा नुकसान भी उठाना पड़ रहा है. लिहाजा सीएनजी के डीलरों ने 10 अगस्त को सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक एसोसिएशन के तहत आने वाले पंपों पर सीएनजी की बिक्री बंद करने का फैसला किया है.
आज क्या है सीएनजी की कीमत
हड़ताल की खबरों के बीच आज राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर रीजन में सीएनजी का रेट 75.61 रुपये प्रति किलो पर है. वहीं, देश की आरर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में आज आपको 1 किलो सीएनजी भराने के लिए 80 रुपये तक खर्च करने होंगे. जबकि बैंगलुरू में आज एक किलो सीएनजी का रेट 88 रुपये प्रति किलो के स्तर पर है. बता दें कि, अलग अलग शहरों में सीएनजी कीमतों के यह सभी आंकडे़ं गुड रिटर्न वेबसाइट से लिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: PM Kisan E-KYC Last Date Alert: पीएम किसान ई-केवाईसी कराने के कुछ ही घंटे बाकी, जानें पूरी प्रक्रिया
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.