नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘‘देश के पहले डिजिटल स्कूल’’ की बुधवार को शुरुआत करते हुए कहा कि देशभर के छात्र इस स्कूल में दाखिला लेने के लिए आवेदन दे सकते हैं. ‘दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल’ (डीएमवीएस) के दाखिले की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गए. यह स्कूल नौवीं से बारहवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रतियोगी परीक्षाओं की भी कराई जाएगी तैयारी


केजरीवाल ने एक ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ भारत भर के 13 से 18 वर्ष आयुवर्ग के छात्र दाखिला ले सकेंगे और इसमें नीट, सीयूईटी तथा जेईई की परीक्षाओं की तैयारी कराने के साथ-साथ कौशल आधारित अन्य प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे.’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का पहला ‘वर्चुअल’ स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा. 


उन्होंने कहा, ‘‘कई बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल के दूर होने या अन्य कारणों के चलते स्कूल नहीं जा सकते. कई माता-पिता अपनी बेटियों को शिक्षा नहीं दिलाते क्योंकि वे उन्हें बाहर नहीं भेजना चाहते. हम यह वर्चुअल स्कूल शुरू कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि ऐसे बच्चे शिक्षित हों. यह स्कूल उन ऑनलाइन कक्षाओं से प्रेरित है, जो कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण आवश्यक हो गई थीं.’’ 


ऑनलाइन कक्षाओं की रिकॉर्डिंग भी की जाएगी


केजरीवाल ने कहा कि कक्षाएं ऑनलाइन होंगी और रिकॉर्ड किए गए व्याख्यान भी ऑनलाइन साझा किए जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘ वर्चुअल स्कूल दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध होगा. मान्यता प्राप्त स्कूल से आठवीं उत्तीर्ण कर चुके 13 से 18 वर्ष की आयु के छात्र डीएमवीएस में दाखिले के लिए आवेदन दे सकते हैं.’’ 


सोशल मीडिया मंच ट्विटर पर स्कूल की घोषणा करने के दौरान एक वीडियो साझा करते हुए केजरीवाल ने लिखा, ‘‘हमें बाबा साहब का सपना पूरा करना है, देश के हर बच्चे तक अच्छी शिक्षा पहुंचानी है, दिल्ली के डिजिटल स्कूल में नौवीं कक्षा के लिए दाखिले शुरू हो गए हैं. डीएमवीएस की वेबसाइट पर जाकर दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है.’’ 


यह भी पढ़िए: Gold Price Today: सोने के भाव में आज तगड़ी गिरावट, 4,660 रुपये तक टूटा गोल्ड



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.