नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के लोगों को इस हफ्ते में पड़ रही गर्मी से राहत मिली हुई है. इन दिनों दिल्ली वालों पर मौसम और बारिश दोनों ही मेहरबान हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में भी दिल्ली में जम कर बारिश हुई थी. आज भी दिल्ली के लोगों के लिए मौसम सुहावना हो सकता है. आज दिल्ली में दिन के वक्त हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज कैसा रहेगा मौसम


राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी है. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को सुबह न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सुबह साढ़े आठ बजे हवा में आर्द्रता का स्तर 90 प्रतिशत था. अधिकतम तापमान के 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 


दिल्ली एनसीआर समेत यूपी राजस्थान में भी बारिश की संभावना


आईएमडी के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि, शुक्रवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाने के साथ ही मध्यम बारिश होने की संभावना है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में और उसके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान भी लगाया है. 


आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान एवं चेतावनी केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) ने ट्वीट किया है कि,  एनसीआर के कुछ इलाकों लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, हरियाणा के बरवाला, हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, उत्तर प्रदेश के चांदपुर, मोदीनगर, जट्टारी, खैर, इगलास, राया, हाथरस, मथुरा, टूण्डला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद और राजस्थान के राजगढ़ में अगले दो घंटे में हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. 


आईएमडी के अनुसार, शहर में बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 0.3 प्रतिशत बारिश हुई. अगले दो-तीन दिन में आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून की गतिविधियां बढ़ने का अनुमान लगाया है. 


यह भी पढ़ें: घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लें, इस हिल स्टेशन में है भारी बारिश का रेड अलर्ट


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.