नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दियां धीरे धीरे बढ़ना शुरू हो रही हैं. दिल्ली के तापमान में गिरावट आना शुरू हो गई है. इसके साथ ही एक बार फिर से दिल्ली की हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरू हो सकता है. दरअसल पिछले खुछ दिनों से खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही दिल्ली की हवा, सोमवार को बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई. हालांकि अभी भी ये गंभीर की श्रेणी से बेहतर है. पिछले काफी लंबे वक्त तक दिल्ली की हवा में प्रदूषण गंभीर के स्तर पर पहुंच गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज दिल्ली में सबसे ठंडी सुबह


दिल्ली में सोमवार को 8.9 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ अब तक की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई, जबकि वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में ही रही। दिल्ली में शनिवार के न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान सोमवार को रहा, जो कि उस दिन इस सर्दी का निचला स्तर था. 


आज कितना रहा दिल्ली का AQI


सोमवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 9.10 पर 316 दर्ज किया गया. उल्लेखनीय है कि 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच एक्यूआई ‘गंभीर’ माना जाता है. वायु में सुबह साढ़े आठ बजे आद्रर्ता 86 प्रतिशत थी. मौसम विभाग ने भविष्यवाणी की है कि अधिकतम तापमान लगभग 27 डिग्री सेल्सियस के साथ दिन के समय आसमान साफ रहेगा. 


कल कैसा था दिल्ली का मौसम और AQI


रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रही और न्यूनतम तापमान 9.6 सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 296 दर्ज किया गया, जो 'खराब' श्रेणी में आता है. 


यह भी पढ़ें: इस फसल की खेती से आप जल्द बन सकते हैं अमीर, एक सीजन में कमा सकते हैं 3-5 लाख का मुनाफा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.