Delhi Pollution and AQI: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से प्रदूषण के बढ़ते स्तर ने खतरे की घंटी बजा दी है और आउट ऑफ कंट्रोल हो रहा पॉल्यूशन धीरे-धीरे स्मॉग का खतरा बढ़ा रहा है. बुधवार 30 नवंबर को दिल्ली में तापमान में बदलाव देखने को मिला जिसके चलते ठंड बढ़ी लेकिन साथ ही प्रदूषण का स्तर डराने लगा है. अक्टूबर के आखिरी हफ्ते से खराब हुई दिल्ली की हवा लगातार खराब हो रही है और बुधवार को कई इलाकों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार देखने को मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली में बढ़ा स्मॉग का खतरा


मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली में तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी और इसका असर खराब एयर क्वालिटी पर भी नजर आएगा. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) की ओर से जारी किये गये ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में आने वाले दिनों में स्मॉग खतरा बढ़ गया है.


ऐसे मापी जाती है एयर क्वालिटी इंडेक्स


बुधवार को दिल्ली के कई इलाकों का AQI 400 के पार पहुंच गया है तो वहीं पर आसमान में सुबह के समय धुंध भी नजर आई. गौरतलब है कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में जब हवा की गुणवत्ता जीरो से 50 के बीच  होती है तो उसे 'अच्छा', 51 से 100 के बीच को 'ठीक-ठाक', 101 से 200 को 'कामचलाऊ', 201 से 300 को 'खराब', 301 से 400 को 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच को 'बेहद खतरनाक' माना जाता है. 



जानें कैसा रहेगा आज दिल्ली का मौसम?


मौसम विभाग की मानें तो आज (बुधवार) दिल्ली में  न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिक तापमान 27 डिग्री रहेगा. वहीं, दिल्ली में आज कोहरा भी देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में सुबह के वक्त कोहरा रहेगा. वहीं अगर प्रदूषण की बात करें तो वो भी बढ़ सकता है. 


इसे भी पढ़ें- UP: अखिलेश यादव को झटका देने के लिये BJP ने खेला बड़ा दाव, सपा छोड़ घर वापसी करेगा ये दिग्गज नेता



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.